एनवीबीडीसीपी के दो सदस्यीय टीम ने कालाजार उन्मूलन अभियान से संबंधित दो दिनों तक सिवान जिले के विभिन्न गांवों का किया दौरा 

एनवीबीडीसीपी के दो सदस्यीय टीम ने कालाजार उन्मूलन अभियान से संबंधित दो दिनों तक सिवान जिले के विभिन्न गांवों का किया दौरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भगवानपुर के रातौली और खेड़वा के मरीजों से मिलने के बाद बसंतपुर सीएचसी के एमओआईसी के साथ की गई समीक्षा बैठक: डॉ एमआर रंजन

गोरेयाकोठी के कली टोला और बड़हरिया के सदरपुर गांव में चल रहे छिड़काव कार्य का लिया गया जायजा:

श्रीनारद मीडिया, छपरा,  (बिहार):

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) के तहत कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत सिवान जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई गांवों का दौरा करने के लिए आई केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक (एनसीवीबीडीसी) डॉ संबित प्रधान और मलेरिया निरीक्षक विजय पाल सिंह द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि कालाजार बीमारी को लेकर केंद्रीय टीम बिहार दौरे पर है। जिसमें कालाजार उन्मूलन को लेकर हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों के मरीजों से बातचीत कर समस्याओं से अवगत होने के बाद उसका निराकरण के लिए विशेष रूप से कार्य योजना बनाए जाने की आवश्यकता है। भगवानपुर हाट के रतौली, खेड़वा, बसंतपुर सीएचसी, गोरेयाकोठी के सिसई कली टोला, बड़हरिया के सदरपुर गांव का भ्रमण कर कालाजार उन्मूलन अभियान से संबंधित अधिकारियों और कर्मियों से मिल कर बातचीत करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 

भगवानपुर के रातौली और खेड़वा के मरीजों से मिलने के बाद बसंतपुर सीएचसी के एमओआईसी के साथ की गई समीक्षा बैठक: डॉ एमआर रंजन
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के पहला दिन भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रतौली और खेड़वा गांव का भ्रमण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार और मलेरिया विभाग के अधिकारियों सहित मरीजों से विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार पूर्वक बातचीत कर जानकारी लिया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन से कालाजार उन्मूलन अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा कर समस्या और उसका समाधान को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी राजेश कुमार, डबल्यूएचओ की क्षेत्रीय सलाहकार डॉ माधुरी देवाराजू, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

 

गोरेयाकोठी के कली टोला में चल रहे छिड़काव कार्य का लिया गया जायजा:
वही दूसरे दिन गोरेयाकोठी प्रखंड के सिसई गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर कालाजार बीमारी से निजात के लिए स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार, बीएचएम बिनोद कुमार सिंह, बीएचआई संजय श्रीवास्तव से बातचीत कर कली टोला में कालाजार उन्मूलन को लेकर गांव में चल रहे छिड़काव (आईआरएस) कार्य में लगे कर्मियों से छिड़काव के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी ली है। इस दौरान जीएनएम मनीष कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र रस्तोगी और बीसी मधु कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य के बीसी विजय कुमार सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

अब वर्दी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं डाल सकेंगे पुलिस कर्मी

रेमल चक्रवात ने असम में भी मचाई तबाही,आईएमडी ने जारी की चेतावनी

पीएम मोदी चुनाव प्रचार के बाद दो दिन के लिए जाएंगे कन्‍याकुमारी,होंगे ध्‍यान में लीन

पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया:1 व्यापारी को भी पुलिस ने दबोचा

हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बेतिया में महिलाओं के करोड़ों रूपये की फर्जी निकासी कर फरार हुआ

Leave a Reply

error: Content is protected !!