वफादार कुता की हुई अनूठी विदाई! खबर पढ़कर हो जाएंगे दंग
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेसक
किसी की इज्ज उसकी कार्य से होती है। ऐसे में आंतरिक सुरक्षा हो या फिर देश की सुरक्षा, सुरक्षा बलों के प्रत्येक विंग में शुरू से ही हर एक सदस्य को महत्वपूर्ण स्थान देने की गौरवशाली परंपरा रही है. इसी परंपरा का निर्वहन बिहार में देखने को मिला जहां सीआईएसएफ यूनिट में काम करने वाले स्वान (Dog) रॉकी के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. किसी स्वान के लिए इस तरह का भव्य आयोजन कम ही देखने को मिलता है. लेकिन बरौनी में गुरुवार को सीआईएसएफ यूनिट में काम करने वाले स्वान रॉकी के लिए जिस तरीके से भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, यह सबों के दिल को छू गया. इस विदाई समारोह में पूर्वी क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक पीके ठाकुर यूनिट प्रमुख कमांडेंट आरके सिंह जैसे बड़े अफसर भी शामिल हुए.
वर्ष 2011 से सीआईएसएफ के महत्वपूर्ण सदस्य रहे रॉकी के विदाई समारोह अनोखा रहा. ने मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने रॉकी के लिए अपने प्रेम व स्नेह का प्रकटीकरण इस अंदाज में किया कि हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है. मानव बल सदस्यों की तरह ही स्वान रॉकी को खुली जीप में बिठाकर जवानों ने गाड़ी के रास्ते से खींचा और भव्य मंच का निर्माण कर उस पर विराजमान भी कराया. इतना ही नहीं उपमहानिरीक्षक ने फूलों का माला पहना कर रॉकी के प्रति सम्मान जाहिर किया.
रॉकी मात्र 8 महीने की उम्र से ही सीआइएसएफ में शामिल हो गया था और अपने रिटायरमेंट तक यह सीआइएसएफ का प्रमुख सदस्य रहा. 5 दिसंबर 2011 को रॉकी सीआईएसफ में शामिल हुआ था और 2021 में रॉकी रिटायर्ड हो गया. नियम के अनुसार अवकाश लेने के बाद स्वान को पशु प्रेमी एनजीओ को सौंप दिया जाता है, लेकिन बेगूसराय में ऐसी कोई संस्था नहीं होने के कारण रॉकी अपनी अंतिम सांस तक सीआइएसएफ यूनिट में ही रहेगा.
बता दें कि रॉकी बेगूसराय जिला प्रशासन भी कई बार मदद ले चुका है. खासकर फरार अपराधियों को पकड़ने और नशीले और मादक पदार्थों के कारोबार में रॉकी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है. साल 2015 में पंजाब में आयोजित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रॉकी ने कांस्य पदक जीतकर अपमी यूनिट को गौरवान्वित किया था.
यह भी पढ़े
ममता बनर्जी ने मुंबई में बैठकर गाया आधा अधूरा राष्ट्रगान! मामला तूल पकड़ा
DSP ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ किया रेप , मामला दर्ज
खिड़की तोड़ नकदी सहित लाखों के सामान की चोरी
कॉपी जांचे वाला मास्टर कॉपी पर लिख दिहलें कि “विद्यार्थी मास्टर ले बढ़िया बा ।”
सीवान के लाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा के जन्मदिन पर विशेष
भूमि विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता,13 नामजदों को भेजा गया जेल