जल मीनार से एक पानी का टंकी गिरा जलापूर्ति बाधित
मात्र दो साल में जल मीनार बना कबाड़ा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बलहा एराजी पंचायत के वार्ड संख्या 02 में नल जल योजना के तहत बने जल मीनार मंगलवार को टंकी रखे जाने वाला प्लेट टूट जाने से एक टंकी गिर गया । जबकि दूसरा गिरने के इंतजार में है । टंकी गिर जाने के कारण लोगों के बीच शुद्व पेय जल की आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीण कैश हासमी, शिवजी चौधरी,राजीव कुमार, महेश कुमार, धनंजय कुमार आदि ने बताया कि स्थानीय प्रतिनिधियों व अधिकारियों के मिलीभगत से मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना लूटखसोट की भेंट चढ़ गई है।
जिसके कारण निर्माण कार्य मानक के दरकिनार कर कराया गया।ज्ञात हो कि इस वार्ड में हर घर नल का जल की आपूर्ति के लिए 12 लाख रुपया के लागत से दो वर्ष पूर्व ही जल मीनार के साथ 150 घरों तक पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की गई थी लेकिन मात्र दो साल में ही मीनार पर जल का भंडारण करने वाला टंकी गिर जाने से दो दिन से जल की आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में बीडीओ डॉ. कुंदन से बात करने पर बताया कि जांच करा अविलंब जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी ।
यह भी पढ़े
मशरक-महम्मदपुर एसएच 90 पर आवागमन बाधित होने से लोगों की बढ़ी परेशानी
लकड़ी काटते हुए ग्राइंडर मशीन से शख्स घायल, सीएचसी में भर्ती
सर्वोदय मेला में माँ दुर्गा की स्थापना को लेकर मिट्टी कोड़ाई के साथ जलभरी हुई