श्री नारायण महायज्ञ में आस्था का जन शैलाब उमर रहा है संतों के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ
पीएमसीएच के चिकित्सकों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
धर्म के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक ज्ञान का संचार हो रहा विश्व शनि महा यज्ञ में
उत्तर बिहार के सारण जिला स्थित सुप्रसिद्ध कोठियां-नाराओं में चल रहे नारायण विश्व शांति महायज्ञ में प्रातः कल ब्रह्म वेला से ही भक्तों द्वारा परिक्रमा शुरू हो जाता है lयज्ञ मंडप का परिक्रमा करने के बाद श्रद्धालू 216 घंटा तक चलने वाले अखंड कीर्तन में सम्मिलित हो अपना जीवन दया बना रहे है l यज्ञ शुरू होने के पहले ही हजारों श्रद्धालू अपना परिक्रमा पूर्ण कर ले रहे है l यज्ञ शुरू होने तक परिक्रमा मार्ग पर भीड़ बढ़ जा रही है l यज्ञ विश्राम के के बाद नवाह पाठ शुरू हो जाता है जो शाम तक चलते रहता है l
गोधूलि वेला में महा आरती को संपन्न करने के लिए वाराणसी से आए गंगा महा आरती के पांच बटुकों के टीम द्वारा संपन्न किया जा रहा है लिए महा आरती भी नव दिनों तक नियमित रूप से चलती रहेगी l आरती में बच्चे से लेकर वृद्ध तक हर हर गंगे के धुन पर झूमने लगते हैं l आरती ke बाद मंच का विधिवत उद्घाटन महा मंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामसुमीरन दास जी महाराज द्वारा श्री नारायण को माल्यार्पण से शुरू होता है
लेके बाद गणमान्य लोगों द्वारा भगवान व संत समागम तथा कथा वाचक डॉ. पुंडरीक शास्त्री को माल्यार्पण कर शास्रीय संगीतमय ध्वनि के साथ कथा व भजन का आनंद लेते हैं और धार्मिक जान के साथ सामाजिक ज्ञान को भी पुरस्कृत करते हैं l कथा समाप्ति के बाद देर रात तक राशलीला देखकर आनंदित होते हैं l देर रात तक भी राशलीला देखने वालों के आंखों में नींद नहीं आती l
श्रद्धालुओं की सुविधा और सेवा की दृष्टि से कई शिविर भी संचालित है l
सूर्य नारायण मंदिर सेवा समिति के तरफ से श्रद्धालुओं ओर दूर दराज से आए भक्तों के लिए जनहित की दृष्टि से कई शिविर लगाए गए जिसमें आपातकालीन मेडिकल शिविर भी है l यह हर अलग अलग हॉस्पिटल और नर्सिंग होम से डॉक्टर आकर सेवा अर्पित कर रहे हैं और निःशुल्क जरूरी दावा भी वितरित किया जाता है l बुधवार को पटना पी. एम. सी. एच. के न्यूरो सर्जन डॉक्टर विद्या सागर कुमार और उनके साथ अन्य कई डॉक्टरों शिविर में निःशुल्क सेवा अर्पित किए l
यह भी पढ़े
हथियार से लैस चार अपराधी बाइक के साथ गिरफ्तार
बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पारिजात धाम का किया निरीक्षण
सिधवलिया की खबरें : हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली
क्या पहलगाम हमले का पाकिस्तानी लिंक है ?
पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में निकला कैंडल मार्च
संपूर्ण संसार सीताराममय है : आचार्य श्यामसुन्दर जी
अपहरण की घटना का महज दो घण्टों के अंदर पुलिस उदभेदन कर अपहृता को किया बरामद