मांझी शिक्षक संघ उपाध्यक्षा मंजू पुरी के निधन पर शिक्षकों में शोक की लहर
# सामाजिक संगठन से जुड़े बुद्धिजीवियों ने भी जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड के उ.म.वि.घोरहट मे पदस्थापित शिक्षिका सह राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ की वरीय उपाध्यक्ष रही श्रीमती मंजू पुरी के निधन पर शिक्षक संघ सहित सामाजिक बुद्धिजीवी संगठनों मे भी शोक की लहर है।इस अवसर पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने श्रीमती मंजू के निधन पर गहरा शोकव्यक्त करते हुए संघ के लिए एक बडी क्षति बताया है।उन्होंने बताया कि मंजू एक प्रतिभा संपन्न महिला नेत्री के साथ ही एक कर्मठ,जुझारू ,नेकदिल की हंसमुख मिजाजी व महान शिक्षिका थी।इनके आकस्मिक निधन से शिक्षक संघ ने अपना एक मूल्यवान साथी को खो दिया है।इससे पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है।साथ ही शिक्षक संघ ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति भी संवेदना प्रकट की है। मौके पर प्रखंड से लेकर राज्य स्तर के संघ,महासंघ के पदाधिकारियों ने भी एक बडी क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है,जिनमें मुख्यरूप से राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन,राज्य उपाध्यक्ष जितेन्द्र कु सिंह,राज्य सचिव सुनील तिवारी,सारण जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव,जिला सचिव मंजीत तिवारी,सारण प्रमंडलीय सचिव प्रभुनाथ राय,जिला उपाध्यक्ष संजयसिंह चुन्नू,जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि,संजीव श्रीवास्तव,प्रखंड मांझी के अध्यक्ष अजय यादव,उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,प्रखंड सचिव अरविंद सिंह,हरिशंकर राम,पप्पू महतो,मनीष मिश्रा,अशोक साह,गणेश पंडित,वीरेश राय,बिजेंद्र तिवारी,सहित उक्त विद्यालय प्रधान ओमप्रकाश पाण्डेय,अरविंद भारती के अलावा देवव्रत पासवान,बब्लू शर्मा,आदि सैकड़ों की संख्या मे शामिल है।ज्ञात हो कि श्रीमती मंजू पुरी का निधन कोरोना के कारण पटना के प्रतिष्ठित अस्पताल मे ईलाज के दरम्यान हो गया।उनका दाह संस्कार मांझी घाट पर की गई,जहाँ मुखाग्नि दिवंगत मंजू पुरी के पति एवं समाजिक सेवा से जुडे समाजसेवी डा.रघुवीर भारती ने दी।वहीं इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष शारदनंद सिंह ,सचिव -सुमन गिरि .का.अरूण कुमार,कन्हैया यादव.,शिवनाथ पुरी आदि ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
यह भी पढ़े
कोरोना महामारी में भारत की मदद में आगे आए 40 देश.
‘मोदी सरकार की उपेक्षा के कारण डूब रहा है देश’-सोनिया गांधी.
लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, बड़हरिया और करबला में 12 दुकानों को किया सील
शौच के लिए निकली बच्ची को चार लड़कों ने बनाया हवस का शिकार.
सीवान के पचरूखी में दवा दुकानदार को अपराधी ने मारी गोली, हालत गंभीर
लॉकडाउन से दम तोड़ रहा फूल कारोबार : फूलो के खरीदार नहीं आने से रोज सुख जा रहे हैंं हजारों के फूल