मशरक में आग लगने से फुसनुमा घर जला, लाखों की क्षति
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक दक्षिण टोला में मंगलवार की दोपहर अचानक लगी भीषण अग्निकांड में फुसनुमा पलानी का घर जल कर राख हो गया। जिसमें एक लाख रूपये की सम्पति का नुकसान हो गया है।
अग्निकांड पीड़ित की पहचान मशरक दक्षिण टोला गांव निवासी पीड़ित राजू महतो पिता विक्रमा महतो के रूप में हुई। अग्निकांड पीड़ित राजू महतो ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था वही सभी परिवार के सदस्य भी इधर उधर गये थे कि एकाएक आग की लपटें उठने लगी जब तक आस पास के लोग पहुंच आग पर काबू पाते आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया।आग ने कपड़ा,विछावन,खाने का सामान, साइकिल,बेटी की
शादी के लिए रखें सामान समेत पूरी पलानी जलकर राख हो गया।वही अग्नि कांड पीड़ित ने बताया कि बेटी की शादी के लिए सामान खरीदकर रखा गया था जो जलकर राख हो गया। बुधवार को अग्निकांड पीड़ित के द्वारा सीओ कार्यालय में आवेदन दिया गया। वही आग से सबकुछ जलने से पीड़ित परिवार खुलें आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है।
यह भी पढ़े
लजीज व्यंजनों के शौकीनों के लिए रघुनाथपुर में खुल गया HOT CHILI फैमिली रेस्टोरेंट
गोपालगंज में हुआ बम ब्लास्ट, पिता की मौत, पुत्र जख्मी
सतर्कता और संवाद से ही बचेगा बचपन!