बिजली के पोल के संपर्क में आने से एक महिला व एक मवेशी की मौत
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सिवान:मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर लखराव गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान लखराव गांव निवासी स्व बाबू राम की 45 वर्षिय पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतिका के पुत्र संतोष कुमार राम ने बताया की किसी काम से घर के बाहर गई थी। तभी श्रीनगर मोड़ के समीप एक सरकारी बिजली के पोल से स्पर्श कर गई। जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट लगने से वह गिर गई और उनकी मौत हो गई। वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगो की नजर उस पर पड़ी। शोर होने पर कई लोग जूट गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौप दी गई है।
पति की पहले ही हो चुकी है मौत
मृतिका के पति का दो वर्ष पूर्व ही बीमारी से मौत हो गई थी। दो पुत्र व एक पुत्री है। दोनों पुत्रों की शादी हो चुकी है। जबकि फरवरी माह में बेटी की भी शादी हो चुकी थी। घटना की खबर लगते ही सभी लोग अस्पताल में पहुच गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।वही एक दूसरे घटनाक्रम में जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्युत पोल में सप्लाई आ जाने की वजह से एक मवेशी की मौत हो गई है।हुसैनगंज प्रखंड के पश्चिमी हरिहांस गांव में मंगलवार की सुबह चरने के लिए जा रही भैंस बिजली करंट के चपेट में आ गई ।बिजली के खंभे में करंट आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने मुआवजा देने की बात कहकर किसी तरह से मामले को शांत कराया।भैस हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम हरी हांस के श्रीराम यादव पिता जगरनाथ यादव निवासी मंगलवार को अपनी भैंसा को लेकर खेत की ओर जा रहा था। जब वह गांव के मंदिर के आगे पहुंचा तो यहां पर खड़े लोहे के पोल में करंट आ रहा था। भैंस खम्भे के पास चरती हुई पहुंची ही थी की पोल के पास तभी करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। तब तक यहां पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में कई विद्युत पोल जर्जर हालत में है। प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी बीच प्रखंड कनिय अभियंता विनय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह से ग्रामीणों का शांत किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों में वार्ड सदस्य मंजर हुसैन, इकबाल हुसैन,राजू राम,मुन्ना कुमार राहुल कुमार,अरविंद यादव,सोनू यादव,मिंटू कुमार अफरोज अली,फिरोज अली,अवधेश कुमार,मनोज कुमार,मोहम्मद कैफ आदि ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से इस बारे में वार्ता की जा रही है ताकि उस गरीब मजदूर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके। मजदूर किसान इकलौता कमाऊ सदस्य है जो मजदूरी कर के अपने बूढ़े माता पिता सहित 5 बच्चों का भरण पोषण करता है, भैंस की मृत्यु से सभी परिवार काफी सदमे में जहां उसकी एक बड़ी पुजी खाक हो गई।भैंस प्रेग्नेंट थी और बच्चा देने वाली थी।
यह भी पढ़े
बसंतपुर में स्टेट हाइवे के पटरी पर जल जमाव होने बाजारवासी परेशान
एक जुलाई से सरकारी टीचरों का खत्म हो जाएगा वर्क फ्रॉम होम, स्कूल खोलने के आदेश जारी
राजा दशरथ के महामंत्री ‘सुमंत’ का निधन, रामायण के ये कलाकार भी दुनिया से ले चुके विदाई