अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद से एक महिला उमीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया।
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा,अमनौर,(सारण)
प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत के एक मजबूत मुखिया प्रत्यासी ने एक प्रतिनिधि के पक्ष में अपना उमिडवारी वापस लिया।मालूम हो कि अमनौर कल्याण पंचायत से 12 महिला मुखिया प्रत्यासियो ने अपना पर्चा दाखिल किया था।सोमबार को नाम वापसी के दौरान पहाड़पुर गांव निवासी बीजेपी नेता की पत्नी सुनीता देवी ने अपना उमिडवारी वापस लिया है।
इस दौरान दोनों पति पत्नी का कहना है कि जनता बर्तमान मुखिया के बदलाव के पक्ष में है,मुनचुन सिंह की पत्नी का लहर चल रही है।जनता दण्डवत की स्थिति में है,हम उनके पथ में रोड़ा नही बनना चाहते थे,इसलिए अपने समर्थों ग्रामीणों के सहमति से गांव के ही एक सुयोग्य प्रत्यासी शालनी कुमारी के समर्थन के कारण नाम वापस लिया,मेरे कारण इनकी दावेदारी कमजोर हो रही थी,अब हमसभी एक साथ मिलकर एक मजबूत लड़ाई लड़कर चुनाव जीतेंगे।
इस मौके पर रूपेश सिंह,अजित सिंह टाटा,लाली सिंह,समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……
- शराब बंदी सरकार के लूट का जरिया है,अधिकारी पुलिस धंधेबाज, अपराधी शराब बेचकर करोड़पति हो गए.
- जमीनी विवाद का निबटारा करने गयी पुलिस पर हमला ।
- रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
- आचार आदर्श संहिता के उल्लंघन के मामले मे बड़का गांव पंचायत तीन मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज.