परवल की खेत में सोहनी कर रही महिला की जंगली जानवर के गर्दन काटा, हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) l
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के शेर गाँव की एक एक महिला के परवल के खेत में सोहनी करने के दौरान एक अज्ञात जानवर ने उसका गर्दन काट कर खा जाने से उसकी मौत हो गई । मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने पहुँच कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया ।
बताते चलें कि शनिवार को शेर गाँव के हरेंद्र प्रसाद की पत्नी इन्दू देवी अपने परवल के खेत मे घास की सोहनी कर रही थी कि दोपहर मे एक अज्ञात जंगली जानवर सूनसान पाकर उक्त महिला के गर्दन को खा गया जिससे उसकी मौत मौक़े पर ही हो गई ।
वहीं, दोपहर बाद उस महिला की बेटी उसे खाने के लिए बुलाने गई, जो लहूलुहान माँ को देखकर रो रो कर चिलाने लगी l उसकी चिल्लाहट को सुनकर ग्रामीण दौड़े तथा पुलिस को सूचना दी l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l वहीं, पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है, परन्तु ग्रामीणों मर दहशत व्याप्त है l
यह भी पढ़े
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो युवक घायल,एक कोमा में
मार्क जकरबर्ग ने कहा मोबाइल का दौर जल्द होगा खत्म
रघुनाथपुर में रेस्टोरेंट & पार्टी लॉन का ग्रांड ओपनिंग 20 जनवरी को
देश और दुनिया के इतिहास में 18 जनवरी
उत्तराखंड नहीं भोपाल की हैं महाकुंभ की ‘सुंदर साध्वी
बिहार STF का बड़ा एक्शन, पटना का बदमाश प्रेम कुमार उर्फ कागा गिरफ्तार
कैमूर में जमीन विवाद में फायरिंग, अधिकारी के सामने मारी गोली
पूर्णिया के होटल में अवैध हथियार खरीद-बिक्री रैकेट का भंडाफोड़, मालिक और मैनेजर समेत चार गिरफ्तार