मुजफ्फरपुर में ड्यूटी जा रही महिला को मारी गोली, स्कूटी लूटना चाहते थे बदमाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक स्कूटी सवार महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि दो बाइक से चार बदमाश एक स्कूटी सवार महिला का पीछा कर रहे थे. महिला आभा सेंटर में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करती है और वह वहीं जा रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने उसकी स्कूटी छीनने की कोशिश की और इस दौरान उसे गोली मार दी.
यह घटना बेला मोड़ की है.गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गई और वहीं गिर पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. यहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला संस्कृति स्कूटी से बेला के आभा सेंटर में जॉब के लिए जा रही थी.
इस दौरान ऑफिस से पहले ही दो बाइक पर चार अपराधियों ने हथियार के बल पर उसकी स्कूटी छीनने की कोशिश की. इसका संस्कृति ने पुरजोर विरोध किया. इस पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. बदमाशों ने संस्कृति को चार गोली मारी.गोली लगने की वजह से वह मौके पर गम्भीर रूप से घायल हो गई. वहीं गोली चलने की आवाज पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
इसके बाद लोगों ने पुलिस और परिजन को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी है.गोलीबारी और लूट की कोशिश को लेकर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि स्कूटी सवार महिला से स्कूटी छीनने के दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी है. महिला की घायल है और अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है. घटना के अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़े
पटना के दानापुर में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
दाहा नदी संरक्षण के रोड मैप पर मंथन
एक दिन के लिए नौ साल का कैंसर पीड़ित बच्चा बना एडीजी जोन,पुलिसकर्मियों ने दी सलामी
उस दौर में जेल-यातनाओं की दहला देने वाली कहानियां भरी पड़ी हैं