दफ्तर के सामने से चोरी हो गई एसओजी की बोलेरो.
पत्नी के साथ दरिंदगी,प्राइवेट पार्ट में डाल दिया चिमटा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दूसरे की चोरी गई गाड़ियों का पता लगाने वाली देवरिया एसओजी की बोलेरो को वाहन लिफ्टर कोतवाली परिसर स्थित उसके कार्यालय के सामने से उड़ा ले गए। गाड़ी चोरी होने की जानकारी एसओजी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस केस दर्ज कर वाहन लिफ्टरों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने कोतवाली के आसपास के सीसी टीवी कैमरों को भी खंगाला है।
जिले में अपराध को कंट्रोल करने की विशेष जिम्मेदारी स्पेशल आपरेशन ग्रुप पर होती है। जिले में इसका कार्यालय सदर कोतवाली परिसर में है। रविवार की रात टीम के सदस्य अपनी बोलेरो कार्यालय के बाहर खड़ी कर चले गए। इसी दौरान देर रात वाहन लिफ्टर एसओजी की बोलेरो को उड़ा ले गए। सुबह एसओजी टीम के कुछ जवान पहुंचे तो बोलेरो गायब मिली। वे एक दूसरे से गाड़ी के बारे में पता करने लगे। जब गाड़ी का कहीं पता नहीं चला तो एसओजी के प्रभारी घनश्याम सिंह ने इसकी जानकारी एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र को दी।
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को कोतवाली में गाड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। अब सदर कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर बोलेरो की तलाश में जुटी है। अपनी इज्जत बचाने के लिए एसओजी भी लगातार हाथ-पांव मार रही है। सूत्रों की मानें तो रविवार की देर शाम कुशीनगर जनपद से तबादला होकर आए एक एसआई रात में उसी बोलेरो में सोए थे। देर रात कुछ लोग आए और उन्हें दूसरी जगह सोने की बात कह बोलेरो लेकर चले गए। अब एसआई का कहना है कि वह वाहन लिफ्टरों को एसओजी का सदस्य समझ दूसरी जगह सोने चले गए। अभी वह अपना आमद भी नहीं करा पाए थे। जिले में नया होने की वजह से किसी को पहचान न सके।
कोतवाली के पास के सीसीटीवी को खंगाला
बोलेरो की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी ने मंगलवार को कोतवाली रोड, मोतीलाल रोड, जलकल रोड, विजय टाकिज, न्यू कालोनी और सिविल लाइन, कसया रोड पर लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला है। इसके बाद भी पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली है।
एसओजी की लापरवाही पर उठने लगे सवाल
एसओजी कार्यालय के सामने से चोरी गई बोलेरो से स्पेशल आपरेशन ग्रुप पर सवाल उठने लगे है। विभाग के सभी संसाधनों से लैस एसओजी की टीम की बोलेरो चोरी की सूचना से विभाग में हड़ंकप मच गया है। एसओजी टीम ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों के साथ ही गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया के साथ बिहार के सीवान, गोपालगंज में पुलिस और मुखबिरों से सम्पर्क कर वाहन के बारे में जानकारी कर रही है।
एसओजी की गाड़ी चोरी हो गई है। इसका मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया गया है। गाड़ी को बरामद करने के लिए टीम को लगाई गई है। जल्द ही गाड़ी को बरामद कर लिया जाएगा।
डॉ.श्रीपति मिश्र, एसपी देवरिया
यूपी के लखीमपुर खीरी में महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है। हैदराबाद थाना क्षेत्र में शराबी पति ने पत्नी के साथ मारपीट और दरिंदगी की। पहले उसने पत्नी को बेरहमी से पीटा फिर उसके गुप्तांग में लोहे का चिमटा डाल दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। उसके भाई ने पुलिस को तहरीर दी है।
मामला हैदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मंगलवार को एक युवक शराब के नशे में अपने घर में बच्चों की पिटाई कर रहा था तभी उसकी पत्नी वर्ष ने उसे ऐसा न करने को कहा। शराब के नशे में धुत युवक ने पत्नी पर हमला बोल दिया। महिला के भाई का कहना है कि नशेड़ी युवक ने पत्नी के गर्दन पर लात घूसों का प्रहार किया। जिससे उसके मुंह से खून निकलने लगा। वह फिर भी नहीं रुका और उसने पास में रोटी सेकने के लिए पड़ा चिमटा उठाया और उससे पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। फिर उसके गुप्तांग में चिमटा डाल दिया,
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। यह हरकत अंजाम देने के बाद युवक घर से भाग निकला। मोहल्ले वालों ने उसके मायके में सूचना दी। सूचना पाते ही महिला का भाई और परिजन पहुंचे। घायल महिला को लेकर सीएचसी लेकर आए। पुलिस को सूचना दी गई है। एसओ हैदराबाद अजय शर्मा का कहना है कि उन्हें अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा।
इसे भी पढ़े..
- ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या.
- बिहार के नवादा में चाकू से बड़े भाई की जीभ काट डाली.
- पटना में बेखौफ बदमाशों की करतूत, थाने के पास युवक को मारी 4 गोलियां.
- पंजवार में रविवार की रात को लगी आग से एक गाय झुलसकर मर गई.