सड़क दुर्घटना में घायल महिला 24 दिनों बाद दम तोड़ा
इस सड़क दुर्घटना में मरने वालो की संख्या हुई पांच
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
24 दिनों से जीवन मौत से जूझ रही सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया।
महिला की मौत से घर मे कोहराम मच गई परिजनों के चीत्कार से गांव में मातम छा गया।मृतक महिला ढोरलाही छपरा अभिमान गांव के पुलिस राय की पत्नी लगभग 40 वर्षीय अकली देवी बताई जाती है।
आठ मार्च के हुए सड़क हादसा में इसी घर के इनकी बड़ी गोतनी की मौत हो गई थी।उसी समय से इनका उपचार आईजीएमएस में चल रहा था।
इनके दो छोटे छोटे लड़के है एक का नाम विशाल तो दूसरे का नाम बिकाश है।माँ के छाया हटते ही बिलख बिलख कर रो रहा था।बच्चे की तड़प देख सबके आँखे नम हो गई।इनके मृत्यु के बाद सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच हो गई।इनके मृत्यु की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी आयुष कुमार पीड़ित परिजन के घर पहुँच तफ्तीश किया तथा शव को पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।मृतक के घर पहुँच राजद नेता डॉ अरुण कुमार मुखिया सुनील राय पूर्व जिला पार्षद अमरेन्द्र बैठा आलोक रहा कुणाल सिंह आलम राय ने पीड़ित के घर पहुँच सांत्वना दिया।
मालूम हो कि ढोरलाही छपरा अभिमान गांव के चन्द्रदीप राय के पुत्र मटेशर कुमार की शादी 7 मार्च को थी।बरात भेल्दी उमर पुर गया हुआ था।आठ मार्च को बरात वापस आया।बरात वापस आने के पश्चात शनिवार की संध्या में घर पटीदार सखा सम्बन्धी की महिलाएं एक समूह में चौठारी की रश्म में गांव के देवल से सुहाग मांग कर घर वापस आई हुई थी।घर के दरवाजे पर सभी एकत्र हुए हुई थी।सभी को दाल पूरी बुकवा दि जा रही थी। महिलाये वैवाहिक मांगलिक गीत गा रही थी।अचानक तेज गति में आई गाड़ी बाउंड्री तोड़ती हुई दरवाजे पर खड़ी महिलाओं को रौंदते हुए सड़क के उस पार एक घर से जा टकराया।गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि इट गोली के सम्मान उड़ी महिलाये गेंद की तरह ऊपर उछल गई।मंगल गीत के जगह चीख पुकार से कोहराम मच गया।चारो तरफ लाश की तरह सबलोग बिखर गए।
गाड़ी के टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे।आनन फानन में घायलों को उठाकर अमनौर परसा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।इधर एक पांच वर्षीय धर्मेन्द्र राय की लड़की दीपिका गाड़ी के बम्भर में फस गई कुछ दूर तक घिसते हुए चली गई।जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई।लोग गाड़ी से खींचकर निकाला यह दृश्य काफी मार्मिक था।कुछ देर बाद अस्पताल में लड़की की दादी यानी उपेंद्र राय की पत्नी 44 वर्षीय देव मुन्नी देवी ,कृष्णा राय की पत्नी 50 वर्षीय फूलमती देवी जितेंद्र राय के एकलौती पुत्री 07 वर्षीय मिस्टी कुमारी उर्फ स्वीटी ने पटना उपचार के दौरान देर रात्री दम तोड़ दिया।वही पुलिस राय के 40 वर्षीय पत्नी अकली देवी ,पुनदेव राय के 45 वर्षीय पत्नी उषा देवी मकेर के चनेया गाँव के कामेश्वर राय के 10 वर्षीय पुत्र सिंकू कुमार समेत सभी पटना अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़े
पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार 2025 के लिए नामित किया गया
सीएम योगी की बरेली कॉलेज में कल जनसभा,932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
यूपी की बेटी निधि तिवारी बनीं पीएम नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता
पकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने आंतकी हाफिज सईद को ईद मुबारक का तौफा दिया
भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी फरार:बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश