मधेपुरा में एक महिला को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

मधेपुरा में एक महिला को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधेपुरा  जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के पास वेलगाम अपराधी ने एक महिला को गोली मारकर फरार हो गया। वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिए और घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।बता दें कि आज दिन मधेपुरा में लगातार इस तरह कि घटना को अपराधियों के द्वारा दिया जाता है। लेकिन पुलिस प्रशासन अनुसंधान पर लगे रहते हैं।

ताजा मामला मधेपुरा के एक फ़ायनांस कंपनी में कार्यरत महिला कर्मी को बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए। घटना जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड कार्यालय के समीप की है। जख्मी महिला की पहचान गम्हरिया थाना क्षेत्र के जीवछपुर निवासी विकास कुमार की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि महिला मधेपुरा के राजपुर स्थित ग्रीन फील्ड माइक्रो फ़ायनांस कंपनी में काम करती थी और सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे वाले मुहल्ले में किराये की मकान में रहती थी।

आज शाम करीब पांच बजे के आस पास जैसे ही महिला बाजार से घर लौट रही थी कि घर से कुछ ही दूरी पर बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने पीछे से उसे गोली मारकर भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनने पर आसपास के लोग वहाँ पहुँचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।स्थानीय लोगों की सहयोग से जख्मी महिला को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

जहां उसकी स्थिति बिगड़ती देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गोली महिला की गर्दन के पीछे में लगी जो कि उसकी कनपट्टी में फंसी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले की तहकीकात की। मामले को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि अज्ञात बाईक सवार अपराधियों द्वारा महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। फिलहाल महिला का ईलाज करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़े

वाराणसी को बनाएंगे देश में सर्वाधिक मतदान वाला क्षेत्र व्यापारी सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला

siwan# पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे सीवान

भारत चाबहार बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक समझौते हस्ताक्षर किए है

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!