रामजन्मोत्सव पर बगौरा में निकली अद्भुत शोभायात्रा।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सीवान जिला के सभी प्रखंडो सहित दारौदा प्रखण्ड के बगौरा गाँव में रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभु श्री राम की भव्य शोभयात्रा बड़े हर्षोल्लास व उमंग के साथ निकाली गई।
शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु सर में भगवा लपेटे व हाथ में झंडा लिए जय श्री राम का जयघोष लगाते हुए चल रहे थे।जय श्री राम के जय घोष से पूरा इलाका राममय हो गया था।पूरा गाँव भगवा रंग के झंडे व पताकों सें पट गया था।
रथ पर सवार भगवान राम की भव्य प्रतिमा जिस मार्ग से गुजर रही थी, उस मार्ग की माताएं,बहनें भगवान की पूजा, आरती कर रही थी।
शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड, बाजे, तासे के साथ राम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की मनोहर झांकी थी जो आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। वही भक्ति गीतों पर भक्त झूम भी रहे थे।
वही शोभायात्रा के दौरान जगह – जगह लोगों द्वारा भक्तो के लिये चन्ना मीठा, शीतल जल, शरबत आदि की व्यवस्था गई थी।
शोभायात्रा बबुआ जी के कोठी से न्यू मार्केट केनरा बैंक, गढ़, मठिया मंदिर, मांगलशाही, पासी टोला, उदयनीपर, शिव मोड़, पश्चिम टोला, पुरानी बाजार, ठाकुर बाड़ी, चौबह बाबा स्थान होते हुए न्यू मार्केट रामजानकी मंदिर पहुंची।
जुलूस के दौरान दारौंदा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पूनम दीक्षित,थानाध्यक्ष छोटन कुमार व अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी सहित पुलिस बल मुस्तैद रही।