सीवान में लिच्छवी एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
छपरा-सीवान-गोरखपुर रेलखंड के जीरादेई स्टेशन पर शनिवार को एक अजीबो-गरीब घटना घटी। स्टेशन पर रूकी लिच्छवी एक्सप्रेस के इंजन पर सुबह के करीब दस बजकर दस मिनट पर एक युवक अचानक चढ़ गया। फलस्वरुप वह ओएचई वायर के संपर्क में आ गया और घायल होकर इंजन की छत पर ही गिर गया। इधर इस खबर की जानकारी होने पर रेलकर्मियों के होश उड़ गए और आनन-फानन में युवक को उतारने को लेकर कवायद शुरू की गयी।
कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर टावर वैगन पहुंची और सुबह 10:30 से 10:50 बजे तक पावर ब्लॉक लेकर इंजन से घायल युवक को उक्त ट्रेन के स्र्कोंटग पार्टी के हेड कांस्टेबल शंभूनाथ पंडित, कांस्टेबल राजू यादव, प्रशांत शर्मा व अन्य के सहयोग से नीचे उतारा गया। प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया जिसके बाद रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया। युवक सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के हरिपुरा निवासी मनोज कुमार सिंह का 21 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार सिंह था। मृतक के पिता के अनुसार आशीष मानसिक रूप से बीमार था और उनका इलाज मनोचिकित्सक से कराई जा रही थी।
यह भी पढ़े
प्रेमिका के साथ सात साल रंगरेलिया मना दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, हुआ गिरफ्तार
बिना मास्क पहने शादी करने जा रहे दूल्हे को पुलिस ने रोका, पहले काटा चालान फिर दी ये नसीहत
कोविड-19 संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने की सदर अस्पताल में समीक्षात्मक बैठक
बंगाल में भाजपा को मिला बड़ा विस्तार, असम में सीएए के नैरेटिव पर मोदी की शानदार जीत.
पद्मश्री डॉ शांति जैन का हार्ट अटैक से निधन
बिहार के सभी पत्रकारों को कोविड-19 का लगेगा टीका