पानी की टंकी सफाई कर रहे युवक दो मंजिला छत से गिरा, पेट में सरिया घुसने से मौत

पानी की टंकी सफाई कर रहे युवक दो मंजिला छत से गिरा, पेट में सरिया घुसने से मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में गुरुवार को युवक अपने छत पर चढ़कर पानी टंकी सफाई कर रहा था। इधर टंकी सफाई कर लोहे की बनी सीढ़ी के सहारे छत से नीचे उतर रहा था जहां उतरने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह दो मंजिला छत से गिर गया जहां बीम पर लगे रॉड उसके पेट व सीने में घुस गया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक गंगपुर सिसवन निवासी शिवजी प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार प्रसाद के रूप में पहचान हुई है।परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिंटू दो मंजिला छत पर चढ़ पानी टंकी की सफाई कर रहा था छत से उतरने के दौरान सीढ़ी से पैर फिसल गया और बीम में लगे रॉड पर आकर गिर गया जिसे रॉड उसके सीने वह पेट के आर-पार कर गई।

इधर घर की महिलाएं कुछ गिरने की आवाज सुन छत पर चढ़ी जहां देखा कि बीम के रॉड में गिरकर लटका हुआ है यह देख महिलाए चिखने चिल्लाने लगी तब आस-पास के लोगों ने छत पर चढ़कर युवक को रॉड से बाहर निकाला वह तुरंत सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देख डॉक्टरों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सदर अस्पताल सिवान पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई वह पूरे ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।इधर एंबुलेंस गांव पहुंचते ही महिलाओं की चीख-पुकार से पुरा माहौल गामागीन हो गया।

वही शव को देखने के लिए महिलाएं बुजुर्ग बच्चे पीड़ित के दरवाजे की ओर दौड़ लगा रहे थे। मृत पिंटू चार भाइयों में तीसरे नंबर के भाई था वह गंगपुर चट्टी पर एक छोटे से चाय व समोसे की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था उसके दो पुत्री सुहानी कुमारी सानिया कुमारी वह एक छोटा पुत्र आयुष कुमार है।जबकि पत्नी रंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल था वही पिता शिवजी प्रसाद जवान बेटे की शव को देख छाती पीट-पीट कर रो रहे थे।

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें :  हल्की बारिश में निर्माणाधीन नाला ध्वस्त  

रसूलपुर के तिहरे हत्याकांड में सारण पुलिस ने मात्र १४ दिनों में अनुसंधान पूर्ण कर दाखिल की चार्ज शीट, चलेगा स्पीडी ट्रायल, जल्द होगी सज़ा

विश्व स्तनपान सप्ताह – जिले में 01 से 07 अगस्त तक विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई जिला कप्तानों को घुमाया फोन, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

01 अगस्त  :  लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक // पुण्यतिथि  

पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो होमगार्ड जवान सहित 8 गिरफ्तार

बैंक स्टाफ की धोखाधड़ी: लोन दिलाकर 2 बच्चों की मां को फंसाया, शादी रचाई और पैसों पर अय्याशी के बाद हुआ फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!