पुल से कूदकर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
मांझी कोपा सड़क पर स्थित सोंधी नदी पर बने पुल से कूदकर नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की जेब से बरामद कागजात से पता चला है कि वह गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा गांव का रहने वाला संतोष पासी है। घटना की सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस गोताखोरों की सहायता से शव के खोजबीन का प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक अचानक कहीं से आया और अपने कपड़े खोलकर पुल के नीचे सोंधी नदी की तेज धारा में छलांग लगा दी। नहाने के दौरान वह अचानक डूबने लगा। पुल के पास मौजूद स्थानीय युवकों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया। हालांकि देखते ही देखते वह गहरे पानी में नीचे डूब गया। सूचना के बाद मांझी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को ढ़ंढने का प्रयास किया लेकिन शव बरामद नही किया जा सका। बरामद कपड़ों में रंग पेंट लगे होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आसपास में ही कही रहकर पेन्टर का काम करता था। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
यह भी पढ़े
श्री शिव-शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के सवा महीना पूरा होने पर हवन के साथ संपन्न
जिस सांप ने बुजुर्ग को डंसा, उसे वह कच्चा चबा गया , बोला- हिम्मत कैसे हुई मुझे काटने की..
सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाया भाजपा-कांग्रेस सहित 8 राजनीतिक दलों पर जुर्माना?