सीवान से घर जा रहे युवक की ट्रक के चपेट में आने से हो गई मौत
साउथ प्वाइंट स्कूल के संचालक हुए जख्मी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
मंगलवार की देर शाम को सीवान शहर से घर/रघुनाथपुर लाल रंग की होंडा शाइन बाइक से लौटने के दरम्यान आंदर-सीवान मुख्य मार्ग पर माहपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई.
जबकि बाइक चालक मामूली रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के पंजवार गांव निवासी पिंटू बैठा व घायल चालक की पहचान लगुसा गांव निवासी हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह के रूप में की गई.
मृतक व घायल दोनो रघुनाथपुर में स्थित निजी स्कूल साउथ प्वाइंट के संचालक व कर्मी हैं।घटना के सन्दर्भ में घायल श्री सिंह बताते हैं कि सीवान शहर से स्कूल का काम निपटाकर घर जाने के क्रम में माहपुर से आगे बढ़ते ही एक अनियंत्रित ट्रक से बचने के कोशिश में डिक्की में ठोकर लग गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई.गिरने के दरम्यान हम बाए के तरफ गिरे जबकि बाइक पर बैठे पिंटू बैठा दाहिने के तरफ गिर गए जिससे उनका सर ट्रक के चक्कों पर आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक चार भाइयों में दूसरा नंबर था.मृतक को दो बेटे व दो बेटियां हैं.सबसे छोटे पुत्र का उम्र 3 वर्ष हैं।
यह भी पढ़े
वर्चुअल रैलियों के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार:गजेंद्र सिंह शेखावत.
एसपीजी सुरक्षा प्रोटोकाल के तहत बदली गई प्रधानमंत्री मोदी की कारें.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोन मेला का हुआ आयोजन.
इस शरारत के लिए कांग्रेस जनता से मांगें माफी-सीएम योगी.