बाजार जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
घटना के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला वैशाली से सामने आया है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर चकसिकंदर मार्ग के खजबत्ता डीह गांव की है।मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ता डीह गांव निवासी अवधेश भगत के 23 वर्षीय बेटे बिपिन कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से घर से निकला था, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया और गोली मारकर बिदुपुर की तरफ भाग गए। गोली लगने के बाद युवक ने धान की खेत में छीप कर जान बचाने की कोशिश की।आनन-फानन में ग्रामीण जबतक उसे बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए तबतक उसकी मौत हो गई थी।
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक खोखा बरामद किया है और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा मुख मार्ग को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पूरे मामले पर वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ता गांव में एक युवक बाहर से आ रहा था जिसे गोली मारी गई है, उसकी मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की बच्चियां सिवान के गौरव हैं- ई प्रमोद कुमार मल्ल
विधायक ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र सौंप छह विकास कार्यों का किया मांग
अमनौर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सीएम नीतीश कुमार ने अमनौर पर्यटक केंद्र का किया निरीक्षण
डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का किया उद्घाटन
सैकड़ों वित्तानुदानित कर्मियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया
जंगल में गाय को जिंदा निगल गया 16 फीट लंबा अजगर,सीन देखकर सिहर जाएंगे आप
कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है- उपराष्ट्रपति