ट्रक के धक्के से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत, घर में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान सिसवन मुख्य सड़क के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदूधिया स्थित एक ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। जिसमें एक कि सीवान इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मृतक एमएच नगर थाना के शेखपुरा निवासी साबिर अली का पुत्र बाबुद्दीन अहमद था। जबकि दूसरा घायल सगे भाई सेराज अहमद है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना के बाद लोगों ने घायल को इलाज के लिए हसनपुरा निजी क्लिनिक ले गये जहां चिकित्सकों ने सीवान भेज दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बारे में बताया जाता है कि बाबुद्दीन अहमद अपने भाई के साथ सीवान जा रहा था तभी फलदूधिया समीप पीछे से ट्रक चालक ने रौंद कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी। सभी दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे। उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर गांव स्थित कब्रिस्तान में मिट्टी मजल की गई।
मृतक छह भाइयों तथा पांच बहनों में पांचवां स्थान पर था। एक भाई की शादी बाकी सभी अविवाहित हैं। इस घटना से पिता साबिर मियां, माता मेहरून निशा का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के भाई सेराज ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें ट्रक की पहचान करते हुए करवाई है। वहीं रघुनाथपुर विस के पूर्व राजद प्रत्याशी हामिद रजा उर्फ डब्लू खान ने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मुआवजा की मांग की है। इस घटना से गांव में मायुसी है।
यह भी पढ़े
कोरोना की तीसरे लहर से बच्चों को बचाने के लिए कवायद तेज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन
असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ी-महाकाल कंप्यूटर्स.
बिहार लोक सेवा आयोग 66वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू.