घर से काम पर जाने निकले युवक की बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या, बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना, परिजनों में मचा कोहराम

घर से काम पर जाने निकले युवक की बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या, बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना, परिजनों में मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक आपराधिक घटाएं सामने आ रही है। ताजा मामला बांका है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।दरअसल, पूरा मामला बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव का है। जहां मंगलवार को एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई। मृतक शंभूगंज थाना क्षेत्र के खानगा गांव निवासी दयानंद सिंह उर्फ दयलु है। मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया कि उनके पति सुबह 7:00 बजे काम पर जाने को कह कर घर से निकला करीब 2 घंटे बाद सूचना मिली कि उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

मृतक युवक ट्रैक्टर ड्राइवर था। सूचना मिलने पर अमरपुर पुलिस बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी मैनमा गांव घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना के बाद पूरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के सभी घरों में ताला लटका पड़ा है। बता दें कि मैनमा गांव में बद्री विशाल ठाकुरवाड़ी न्यास समिति का सैकड़ो बीघा जमीन है।

 

जिसको लेकर अब तक दर्जन हो हत्याएं हो चुकी है।बताया जाता है कि घटना का कारण वहीं जमीनी विवाद हो सकता है। वहीं घटना के मूल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है। बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी है उसको बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े

फरहतुल्लाह घोरी ने ट्रेनों को बम से उड़ाने की क्यों धमकी दी है?

सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार

बीडीओ ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

बीएओ ने एटीएम के किचेन गार्डेन का किया निरीक्षण

असम में लगातार बढ़ रहे मुसलमान, भविष्य में बड़ी आपदा का डर- हिमंत बिस्वा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!