प्रेम प्रसंग में एक युवक की हुई हत्या,युवक का शव साड़ी के फंदे से लीची के पेड़ पर लटका मिला
दस रोज पूर्व ननिहाल गांव की एक लड़की को लेकर भाग रहा था पुलिस ने धर दबोचा
परिजनों ने कहा प्रेमिका के घर वालो ने झांसे में बुलाकर हत्या कर शव लटकाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मृत्युंजय, अमनौर /भेल्दी( सारण ):/
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के चाँदपुरा गांव के समीप लीची के पेड़ से लटका एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान मकेर क्षेत्र के डीही गाँव के त्रिलोकी शर्मा के बड़ा पुत्र 16 वर्षीय सोनू कुमार शर्मा के रूप में की गई है।मृतक युवक का शव साड़ी के फंदा में लीची के पेड़ पर लटका हुआ था।यहां से 50 मीटर की दूरी पर युवक के ननिहाल है।युवक अपने घर से भाग कर यहां आया हुआ था।ननिहाल में एक लड़की से इसको प्रेम प्रसंग था।दस रोज पूर्व वह लड़की को लेकर भागा था। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर एक पंचनामा के आधार में दोनो के परिजनों को सुपुर्द कर दिया था।इसके बाद से दोनों के परिजनों में तनाव बढ़ गया था।
मारपीट भी हुई थी।जिसके कारण इनके ननिहाल वालो ने युवक को उसके घर भेज दिया।15 अगस्त को युवक घर से फरार होकर यहाँ चला आया।लेकिन ननिहाल नही आया परन्तु ननिहाल घर के आस पास संध्या में महिलाओ ने मक्के की खेतों के पास किसी से फ़ोन पर बात करते देखा गया कुछ ही देर में गायब हो गया।देर रात्री तक घर नही लौटा।इनके ननिहाल वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।भेल्दी पुलिस मौके पर पहुच प्रेमी लड़की के घर के साथ आस पास सुन सान जगहों पर छापेमारी किया लेकिन युवक की बरामदगी नही हुई।अहले सुबह इनके ननिहाल वालो ने माल जाल बांधकर युवक की खोज में जाने वाले ही थे की सामने लीची के बागान में एक युवक के लास झूलते देखा।हो हल्ला हुई।
युवक की हत्या की ख़बर से गांव में हहाकार मच गया।
देखते ही देखते हजारो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।युवक की मृत्यु से ग्रामीणों काफी आक्रोशित थे।अपराधियो को पकड़ने व मुआवजे की मांग कर रहे थे।
भेल्दी पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात में जुट गई।डीएसपी नरेश पासवान भी आ पहुँचे जहाँ लोगो को समझा बुझा कर शव को फंदे से उतार पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
युवक की माँ बच्चपन में स्वर्ग सिधार गई ननिहाल में पला बढ़ा यही रहने के कारण इस गांव की लड़की से प्रेम हो गया था।
युवक की हत्या प्रेम प्रंसग में होने की चर्चा है।युवक की माता बबिता देवी बचपन मे स्वर्ग सिधार गई।पिता द्वारा दूसरी शादी रचा ली गई।घर परिवार के काफी लाचार था।जिसके कारण युवक के लालन पालन यहां चांदपुरा में इनके नाना शत्रुध्न पाण्डेय के घर हुआ।युवक दो भाई में छोटा था ।बड़ा भाई रिशु कुमार जीविका के लिए बैंगलोर गया हुआ है।यहां रहकर पढ़ाई करता था ।हाई स्कूल अपहर में दसवीं के छात्र होने की बात कही जा रही है।युवक के मौसी लच्छी कैतुका में रहती है।वहाँ भी बराबर आते जाते रहता था।
यह भी पढ़े
भाजपा नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?
भारतीय राजनीतिक पर कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रभाव
जलालपुर बीआरसी में रात्रि प्रहरी को रात्रि में नहीं रहने से अनहोनी की संभवना : मनीष कुमार