शौच करने गए एक युवक को शरारती तत्वों ने पुल से बीस फुट नीचे फेंक दिया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर में बुधवार को तड़के शौच करने गए एक युवक को शरारती तत्वों ने दाहा नदी के उपर बने सड़क पुल से बीस फुट नीचे फेंक दिया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। हालांकि बाद में शरारती तत्वों द्वारा ही जख्मी युवक को उठाकर एक स्थानीय क्लिनिक में पहुंचा दिया गया।
बाद में मौका पाकर शरारती तत्व उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। जख्मी युवक ताजपुर गाँव निवासी बांके गिरी का पुत्र राहुल कुमार गिरी बताया जाता है। युवक को पुल से नीचे फेंके जाने की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने जख्मी युवक को स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए पहुँचा दिया।
हालाँकि बाद में चिकित्सकों ने जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भी किसी बात को लेकर गाँव के ही एक अन्य युवक के साथ जख्मी राहुल का विवाद हुआ था इस दौरान गाँव के ही आरोपियों ने कुदाल से हमला कर राहुल के एक रिश्तेदार को बुरी तरह जख्मी कर दिया था।
गम्भीर रूप से जख्मी रिश्तेदार भी फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में इलाजरत है। उधर बुधवार को बांके गिरी द्वारा इस सम्बंध में शरारती तत्वों के खिलाफ माँझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें गाँव के ही पाँच लोगों को नामजद किया गया है।
यह भी पढ़े
रामनगर में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिला
बिहार में सीवान के लाल मनोज भावुक बनें अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के कला मंत्री
जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 250 कमल का वितरण सुंदरपुर में किया गया