मां की दवा लेने गए युवक की एकमा में संदेहास्पद स्थिति में मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
घर से मां की दवा लेने गए एक युवक की एकमा में संदेहास्पद स्थिति में मौत। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने एकमा स्थित रेल ट्रैक के समीप से शव को बरामद किया है। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार रंजीत अपनी मां की दवा लेने के लिए रविवार की शाम ताजपुर बाजार पर गया था जब ताजपुर में दवा नहीं मिली तो वह एकमा दवा लेने चला गया। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि रंजीत की एकमा में हत्या कर दी है।
बाद में स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के बाद उसकी पहचान हुई और घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। इस संबंध में मृतका के पिता रत्नेश्वर सिंह ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मृतक रंजीत रविवार की शाम को करीब पांच बजे ताजपुर बाजार गया हुआ था।
इसी बीच रात करीब नौ चालीस में मेरे बड़े पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह को सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजीत की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर प्लेटफार्म से सटे पहला ट्रैक पर रख दिया गया है जिसे पटरी से हटाकर प्लेटफार्म पर रख दिया गया है।
सूचना के बाद आनन फानन में परिजन एकमा पहुंचे तो देखा कि उसका शव खून से लथपथ प्लेटफार्म एक के पूर्वी छोर पर रखा हुआ है तथा उसके शरीर के बाएं सीन जख्म के निशान तथा दाहिने पंजार के पास से गहरा खून बहता पाया गया। मृतक रंजीत की शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी गोली अथवा धारदार हथियार से हत्या कर दी है और साक्ष्य मिटाने के उद्वेश्य से शव रेलवे ट्रैक पर रख दिया है।
वही पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही माता अनिता देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। बताया जाता है कि मृतक रंजीत हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था जो 25 नवंबर को अपने चचेरी बहन की शादी में छुट्टी लेकर गांव आया था। मृतक के तीन भाई और एक बहन है। ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत बहुत अच्छा व्यवहार का लड़का था। उससे परिवार को काफी उम्मीद थी।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में पूर्व पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 लोगों ने किया था मर्डर
उत्पाद टीम पर हमला मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
पटना में पार्षद के भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली
सिधवलिया की खबरें : गुरु कृपा के बिना इस जगत में कुछ भी संभव नहीं
छपरा के वूडबाइन स्कूल ने फिर इतिहास रचा छः छात्र सिमुलतला के लिए चयनित हुए