गिट्टी लदी ट्रक के पलटने से घर में सोए युवक की मौत 

गिट्टी लदी ट्रक के पलटने से घर में सोए युवक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया ;अमितेश कुमार झा ;(सहरसा )बिहार|

बिहार के सहरसा सुपौल पथ के पंचगछिया दुर्गापुर टोल के पास एक ट्रक के झोपड़ी पर पलटने से घर के अंदर सोए हुए युवक की दर्दनाक मौत हो गई| इस घटना में घर के दो अन्य सदस्य बाल-बाल बचे| गृहस्वामी के मुताबिक पंचगछिया दुर्गा टोला निवासी नरेश ठाकुर उम्र करीब 23 वर्ष मुख्य मार्ग के बगल अवस्थित अपने घर में सोया हुआ था | सुबह को सुपौल से सहरसा की ओर जा रही गिट्टी लदी ट्रक के चालक के नींद में अपना संतुलन खो दिया; और सड़क के दाई और गाड़ी पलटी खाकर घर पर गिर गया| इस घटना में घर में सोए नरेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| वहीं घर के लोग सहित मवेशी बाल-बाल बच गए| मालूम हो कि जहां यह गाड़ी पलटी थी.; नल जल योजना के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण बारिश के दिनों मिट्टी हट गया और ट्रक सड़क के किनारे उसी गड्ढे में असंतुलित होकर गिर गई | अत: गाडी पुनः पलटी खा कर उसके घर पर गिरी जिसमें नरेश की दबकर मौत हो गई | घटना घटने के बाद चाहू और अफरा-तफरी मच गयी| बिहरा थाना अध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की लोग आकर्षित होकर सड़क जाम कर दिया | बाद में जनप्रतिनिधि के सहयोग से जाम हटा | स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की सड़क दुर्घटना की इस तरह की घटना के बाद सड़क के बगल में बसे लोगों को काफी डर हैं ,और सहमे हुए है|

यह भी पढ़े

महिषी के विधायक गुंजेश्वर साह को मातृ शोक

लोक कल्याण अमंगल निवारणार्थ : युवाओं ने किया अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन

हृदय गति रुकने से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन

भूखे बिलखते गरीब के लिए भोजन ईश्वर की प्राप्ति जैसा है-रामेंद्र पांडेय

सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएचसी बड़हरिया को भेंट की दो ह्वीलचेयर, लोगों ने की प्रशंसा

पिकअप के धक्के से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल,थाने में दिया आवेदन

Leave a Reply

error: Content is protected !!