पटना में मजदूरी मांगने गए युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां एक युवक को पेट्रोल छिड़कर ज़िंदा जलाये जाने का मामला सामने आ रहा है. इसको लेकर सिपारा आईओसी रोड को आगजनी कर जाम कर लोगों ने हंगामा किया और मोबाइल दुकान में भी तोड़फोड़ की. घंटों रोड को आगजनी कर जामकर लोगों ने आरोपी को पकड़ने और मुआवजा देने की मांग की. दानापुर के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा में हुई इस घटना की जानकारी के बाद बेउर थाना समेत चार थानों की पुलिस ने घंटों लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों को समझता नहीं देख पुलिस ने बल प्रयोग कर लाठी चलाकर जाम को हटाया और शव को परिजनों के साथ भेज दिया.
मृतक का नाम विकास राम बतया जाता है जो सिपारा के ही रहने वाले रविंदर राम का पुत्र बताया जाता है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप जिस मोबाइल दुकान में युवक विकास राम काम करता था उसी दुकान के मालिक आदर्श कुमार और उसके लोगों पर लगाया है. घटना 18 दिसंबर की बतायी जाती है. मृतक के पिता रविंदर राम ने बताया कि मेरा बेटा सिपारा में ही आदर्श नाम के दुकानदार के मोबाइल दुकान में काम करता था. मेरे बेटे का दुकानदार के पास दो-तीन महीने का पेमेंट बाकी था. मेरा बेटा पेमेंट मांगकर काम छोड़ने के लिए बोल रहा था. जब दुकानदार से पैसे मांगा तो दुकानदार ने पेट्रोल लाने को कहा.
जब विकास वहां पेट्रोल लेकर लौट रहा था तभी मालिक के आदमी ने पकड़कर उसी पेट्रोल को विकास पर छिड़क दिया और आग लगा दी. जले अवस्था में विकास को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को लोगों ने सिपारा मोबाइल दुकान के पास लाकर रोड जाम कर दिया और हंगाम और दुकान में तोड़फोड़ की साथ ही रोड को आगजनी कर जाम कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद बेउर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल तिवारी ने बताया कि लोग रोड जाम किए हुए हैं.
रोड जाम हटने के बाद इसमें पुलिस कार्रवाई करेगी. लोगों ने यह बयान दिया है कि मृतक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है, जिसकी जांच होगी और कार्रवाई भी होगी.
यह भी पढ़े
सुमन सिंह की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
पूजा-अर्चना के साथ ही शुरु हुआ गंगा बाबा महोत्सव, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख पद पर रहीमा खातून हुई विजयी
बसंतपुर में जैकेट खरीदने के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाने वाले अनिकेत हुए सम्मानित