औरंगाबाद में 3 अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद में 3 अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

57 खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी को भेजा गया जेल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

औरंगाबाद के गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगाईन गांव से 3 अवैध हथियार, 57 खोखा और चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि गोह प्रभारी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि नगाईन गांव में एक युवक अपने घर में अवैध हथियार रखा है।

उक्त सूचना के आलोक में जब छापेमारी की गई तो 2 राइफल, 1 देसी कट्टा, 57 खोखा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही उक्त गांव निवासी ब्रजेश शर्मा उर्फ टंडल शर्मा के पुत्र सोनू उर्फ अतुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, इससे पूर्व भी इस युवक के विरुद्ध गोह थाना में तीन मामला दर्ज है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि 14 नवंबर को वह थाना अंतर्गत एक व्यक्ति का हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने की पुलिस को जानकारी मिली। गुप्त फोटो में दिख रहे हथियार लिए हुए व्यक्ति के संबंध में पुलिस छानबीन की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति को थाना क्षेत्र के नारायण गांव निवासी बृजेश शर्मा उर्फ टंडल शर्मा के बेटे सोनू कुमार उर्फ अतुल कुमार है।

सत्यापन के बाद उक्त व्यक्ति के घर पर विधिवत पुलिस द्वारा छापेमारी की गई चकमारी के क्रम में इसके घर से दो देसी राइफल, एक देसी कट्टा, 57 गोली का खोखा और चार जिंदा कारतूस के साथ सोनू कुमार उर्फ अतुल कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक को शुक्रवार की रात्रि की जेल में दिया गया।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोह थाना में आर्म्स एक्ट के मामले में कांड संख्या 67/19, 5 नवंबर 2020 को 160/20, 27 दिसंबर 2021 को गोह थाना में SC/ST एक्ट 267/21 दर्ज है।

यह भी पढ़े

तमिलनाडु में फिल्म ‘अमरन’ को लेकर मुस्लिम संगठनों ने क्यों विरोध किया?

आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष से मांगा जवाब

गया में कबाड़ दुकान में कचड़े के ढ़ेर में हुआ विस्फोट, दुकानदार जख्मी, मौके पर पहुंच एफएसएल और बम निरोधक दस्ता कर रहा है जांच।

श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी बिरसा मुंडा की जयंती

Leave a Reply

error: Content is protected !!