रक्सौल में 2.5 करोड़ के चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, SSB के जवानों ने ऐसे दबोचा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
पूर्वी चंपारण : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल से एसएसबी के जवानों ने 10 किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रक्सौल के बाईपास सड़क पर एक बैग में 500-500 ग्राम के 20 पैकेट चरस लेकर किसी को डिलीवरी करने वाला था. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
झोला से बरामद हुआ चरस की खेप
सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप की डिलेवरी देने के लिए रक्सौल के बाईपास में तस्कर खड़ा है. सूचना के आधार पर एसएसबी 47वीं बटालियन के जवानों ने बाईपास पहुंचकर तलाशी शुरू की. तलाशी के क्रम में झोला लिए युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चरस बरामद किया गया.
गिरफ्तार युवक की पहचान रक्सौल के इस्लामपुर निवासी समीर शेख के रूप में हुई है. बताया जाता है कि समीर नेपाल से चरस की खेप लेकर रक्सौल आया था. बाईपास में उसे चरस की डिलेवरी देनी थी, लेकिन एसएसबी के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.एसएसबी 47 वीं बटालियन के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे स्थानीय थाना को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया जाएगा.
यह भी पढ़े
मानवाधिकार आयोग ने उच्चन्यायलय के आदेश पर 7 सदस्यों वाली कमेटी बनाई, पीड़ितों की शिकायतें सुनेगी.
वायरस का रूप बदल रहा है,इसलिए हमें सावधान रहना है.