गोपालगंज में शादी समारोह जा रहे युवक की चाकू मारकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र स्थित मुजहा गांव में बीते 18 अप्रैल की देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस की सक्रियता से मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं – रफीक अंसारी, शम्भू अंसारी, इन्ताज अंसारी, सलमान अंसारी एवं अजमुतुल्लाह खातून। सभी आरोपी मुजहा गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों भाई किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है, और हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है और कहा है कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।