आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर पीएमसीएच रेफर
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के कोपा थाना अंतर्गत साधपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो युवकों के बीच हुई मारपीट के बाद बात बढ़ गई और देखते ही देखते एक युवक ने चाकू निकाल कर उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। चाकू लगने से वह युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे आननफानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।
गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के कोपा थाना अंतर्गत साधपुर गांव निवासी राजदेव सिंह का पुत्र शशि भूषण सिंह बताया गया है। उसके शरीर पर दो-तीन जगह चाकू के जख्म बने हैं।घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव में ही कुछ युवकों के साथ बैठा हुआ था और उनके बीच बात हो रही थी।
उसी बीच बात-बात में उनके बीच विवाद उत्पन्न हो गया और बात मारपीट के बाद चाकूबाजी तक पहुंच गई। गंभीर स्थिति में उस युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी।
यह भी पढ़े
गया में औरंगाबाद से बुलाकर शख्स को मारी गोली
फर्जी टीटीई बनकर ट्रेन में यात्रियों से उगाही करते हुए छात्र हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नि:शुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन
सारण में होगा 22 से 24 सितम्बर तक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-युवा क्रांति
जदयु ने मांझी विधानसभा अंतर्गत मांझी प्रखण्ड के चकिया गाँव में कर्पूरी चर्चा का किया आयोजन