सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या
ताबड़तोड़ गोली चलने से थर्राया क्षेत्र
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवन के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मेन रोड के कैलगढ़ मिडिल स्कूल के पास अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि आठ गोलियां उसके पेट में लगी है. थाना क्षेत्र के गौसीहाता के अलीमुल्लाह आलम उर्फ ठीकेदार का 24 वर्षीय बेटा शाहबाज आलम अपनी कार से अपने दोस्तों के साथ अपने गांव जा रहा है. उसकी कार बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के गुलरबगा पहुंची, मीरगंज से स्कॉर्पियो से आ रहे पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया व कार रुकते ही दनादन गोलियां चलानी शुरु कर दी.
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत
गोलियां उसके पेट में लगीं और वह कार से उतरकर भागने लगा, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर गिर पड़ा. सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने घायल शाहबाज आलम को उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया व शाहबाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान ले गये. लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दर्जनभर गोलियां चली. गोली राइफल, पिस्टल व दोनाली बंदूक से चलाने की बात बताई जा रही है. घटनास्थल पर दोनाली बंदूक का दो खाली कारतूस मिलने की बात सामने आ रही है. अंधाधुंध फायरिंग में युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में दहशत है. पुलिस बड़हरिया-मीरगंज मार्ग के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच करने में जुट गयी है.
जिले में अपराधियों ने फिर कहर बरपाया और गोली मारकर एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी. अपराधियों ने गौसिया हाता निवासी शाहबाज आलम को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया.
अपने घर जा रहे थे शाहबाजः बताया जाता है कि शाहबाज आलम बाजार से अपने घर की तरफ लौट रहे थे. तभी ज्ञानी मोड़ के पास पहले से घात लगाए पांच अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शाहबाज अभी कुछ समझ पाते तबतक अपराधियों ने उनको भी गोलियों से छलनी कर दिया. शाहबाज पर गोलियों की बौछार कर अपराधी आराम से फरार हो गये.
गोलीबारी से मचा हड़कंपः गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आसपास के लोगों ने खून से लथपथ जमीन पर पड़े शाहबाज को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों की टीम ने शाहबाज को मृत घोषित कर दिया.
हत्या की खबर मिलते ही मचा कोहरामः शाहबाज की हत्या की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के गांव के ही रहनेवाले एक शख्स ने बताया कि शाहबाज जमीन का कारोबार करते थे और सिवान से अपने घर लौट रहे थे. शाहबाज को अपराधियों ने गोली मारी है इसकी सूचना हमें आधे घंटे बाद मिली.
“ज्ञानी मोड़ के पास शाहबाज आलम को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. सूचना मिलने के तत्काल बाद ही बड़हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.”-अमितेश कुमार, पुलिस अधीक्षक,सीवान