पीएम मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड से छेड़छाड़: मुजफ्फरपुर के युवक को अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन्मतिथि बदलना चाहता था आरोपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ किया गया। इस मामले में मुजफ्फरपुर का युवक मदन अरेस्ट हुआ है। अहमदाबाद की साइबर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मदन तकनीकी तौर काफी मजबूत है। वो डीसीए का छात्र रह चुका है।अहमदाबाद की पुलिस को उसके मोबाइल से एप भी मिला है। मदन पर आरोप है कि इसने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के आधार कार्ड का नंबर और जन्मतिथि बदलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसके पीछे मकसद क्या था? इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। इधर, आरोपी के पिता ने कहा कि मदन तो मेधावी छात्र है, वो अक्सर अकेले में ही वक्त बिताता है।
मदन के पिता धर्मेंद्र दुबे का कहना है कि वो बचपन से ही काफी मेधावी छात्र रहा है। 10वीं की पढ़ाई पारू हाई स्कूल और 12वीं की पढ़ाई महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज से की। उसके बाद बिहार यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहा है। इसके साथ ही बैरिया के कौशल विकास केंद्र से उसने DCA की पढ़ाई की है। मदन के दोस्तों की संख्या भी बहुत कम
मदन के पिता का कहना है कि मदन के दोस्तों की संख्या काफी कम है। वो घर से बाहर भी कम ही जाता है। वो घर में ही रहकर पढ़ाई लिखाई करता है। वो अक्सर अकेले में ही वक्त बिताता है। उस पर आजतक कई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है, ये पहला मामला है।
तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है मदन
पीएम मोदी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी मदन ऊर्फ अर्पण दुबे के पिता पुजारी हैं। वो पूजा-पाठ कराकर अपना घर चलाते हैं। मदन कुल तीन भाई हैं।जानकारी के अनुसार बीते पांच दिन पूर्व अहमदाबाद के साइबर सेल थाना में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आधार कार्ड नंबर से छेड़छाड़ का आरोप था।
एफआईआर दर्ज करने के बाद से साइबर सेल की टीम लगातार आरोपी का सुराग जुटा रही थी। तकनीकी तरीके से अनुसंधान की जा रही थी। इसी बीच आरोपी का लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुरा इलाके में मिली।इसके आधार पर साइबर सेल की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची। यहां उसके नाम और पते का सत्यापन किया। इसके बाद उसके घर पर छापेमारी कर उसको गिरफ्तार कर लिया।
पूरे मामले पर कांटी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अहमदाबाद की पुलिस आई हुई थी। प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आधार कार्ड के नंबर के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ किया था। उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद टीम उसको अपने साथ अहमदाबाद ले गई।
यह भी पढ़े
सीवान में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या
जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे-राजनाथ सिंह
बिजली का ट्रांसफार्मर की चोरी, ग्रामीणों ने चोरों की चोरी करते बनाया वीडियो
भारत में महिला आयोगों की क्या प्रभावशीलता है?