ऐप पर पढ़ें
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। वहीं, हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ के करेगी। हैदराबाद की कमान दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम के हाथों में होगी।
बता दें कि एसआरएच ने केन विलियमसन की अगुवाई में आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम 14 में से 8 मैच गंवाने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही थी। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने अब नए सीजन में मार्कराम के नेतृत्व में उतरने का फैसला किया है। मार्कराम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में सनराइरजर्स ईस्टर्न कैप को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ना सिर्फ बतौर कप्तान जलवा बिखेरा बल्कि 36.5 की औसत से 365 रन भी बनाए।
आकाश का मानना है कि आईपीएल के आगामी सीजन में मार्कराम की बैटिंग और कप्तानी हैदराबाद के लिए प्लस प्वाइंट रहेगी। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में कहा, ”एसआरएच को इस बार क्वालीफाई करना चाहिए। मेरी राय में हैदराबाद टीम शानदार नजर आ रही है। मुझे लगता है कि एडेन मार्कराम की कप्तानी में यह टीम अंत तक जाएगी। यह एक मजबूत टीम है।”
पूर्व क्रिकेकर ने कहा, ”मुझे इस टीम में स्ट्रेंथ दिख रही है। यह एक कंप्लीट टीम नजर आ रही है। एसआरएच के पास टॉप में भारतीय बल्लेबाज हैं। तीन में से दो (मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी) बेहद अच्छे हैं और अभिषेक शर्मा भी बुरे नहीं हैं। फिर आपके पास तीन विदेशी मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं- मार्कराम, हैरी ब्रूक और हेनरिक क्लासेन। तीनों अच्छी तरह से स्पिन खेलते हैं और मुझे लगता है कि तीनों भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: एडेन मार्कराम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडे, मार्को येनसन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, विवरांत शर्मा, टी नटराजन, समर्थ व्यास, संवीर सिंह।