ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारेगी इसको लेकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। आकाश का कहना है कि दोनों टीमों के बीच विजेता का चयन कर पाना थोड़ा कठिन है, मगर गुजरात 51-49 से आगे रहेगी। बता दें, आज शाम यानी 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच ही इस सीजन का पहला मैच खेलकर आगाज हुआ था और संयोग से समापन भी इन दोनों के बीच खेले जाने वाले मैच से ही होगा।
ऑरेंज-पर्पल कैप पर GT के खिलाड़ियों का कब्जा लगभग तय, क्या गुजरात टाइटन्स फिर बनेगा चैंपियन?
आकाश चोपड़ा ने इस मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा ‘गुजरात टाइटंस शुरुआत में फेवरेट हो सकती है। आप कह सकते हैं कि 51-49 हो सकता है। दोनों के बीच चयन करना काफी मुश्किल है। जो टीम बाद में गेंदबाजी करेगी उसके लिए थोड़ा फायदा हो सकता है, अगर ड्यू नहीं आई तो, क्योंकि आप पहले बल्लेबाजी करके दूसरी टीम के सामने बड़ा स्कोर बनाकर उनकी कमर तोड़ सकते हैं।’
इसके अलावा भारतीय पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सलामी बल्लेबाजों और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के नए गेंदबाजों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी।
CSK vs GT में से कौन जीतेगा आईपीएल 2023 का फाइनल? दिग्गजों ने कर दी भविष्यवाणी
उन्होंने कहा ‘नई गेंद से गुजरात टाइटंस के गेंदबाज और सीएसके के ओपनर्स के बीच कॉन्टेस्ट को मैं देखना चाहूंगा। यदि आप पूरे टूर्नामेंट को देखते हैं, अगर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बाद कोई जोड़ी है, तो यह रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे हैं। वे अपराजेय हैं और शानदार काम करते हैं लेकिन यहां मोहम्मद शमी उनके सामने होंगे।’
IPL 2023 Prize Money: आईपीएल 2023 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, जानें CSK और GT की होगी कितनी कमाई
आकाश ने साथ ही कहा ‘मुझे लगता है कि आप पावरप्ले में मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोशुआ लिटिल को देख सकते हैं। राशिद खान भी एक ओवर फेंक सकते हैं और गुजरात शुरुआत में इस सलामी जोड़ी को तोड़ने का प्रयास करेगा।’