प्रदेश में पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की हरियाणा सरकार को नसीहत 

प्रदेश में पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की हरियाणा सरकार को नसीहत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :

पानी के लिए हुई अव्यवस्था के लिए सीधे तौर पर बीजेपी सरकार जिम्मेदार : डॉ. सुशील गुप्ता।
हरियाणा सरकार ने पानी के बराबर बंटवारे के लिए कोई कदम नहीं उठाए: डॉ. सुशील गुप्ता।
हरियाणा सरकार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता : डॉ. सुशील गुप्ता।
समर एक्शन प्लान लेकर हर घर तक पानी पहुंचा रही दिल्ली सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता।
हरियाणा सरकार को दिल्ली सरकार से ट्रेनिंग लेनी चाहिए : डॉ. सुशील गुप्ता।

चंडीगढ़ 31 मई : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को बयान जारी कर प्रदेश में पानी की किल्लत को लेकर हरियाणा सरकार को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा में पानी के लिए मारामारी हो रही है। इस मिस मैनेजमेंट के लिए सीधे तौर पर हरियाणा सरकार जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ हरियाणा के कई गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है और सरकार खेतों से पानी नहीं निकाल पा रही है। जिस कारण लगातार फसल खराब हो रही है। सरकार पानी की बर्बादी रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच रही। तापमान 50° पहुंचने के बावजूद हरियाणा सरकार ने पानी के इक्वल डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कोई कदम नहीं उठाए है।
उन्होंने कहा कि पीने का पानी भी गांवों में नहीं पहुंच रहा है। इस हालात के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार है। सरकार की गलती का खामियाजा जनता भुगत रही है। गली मोहल्ले में मटके फोड़े जा रहे हैं, हर घर पानी की किल्लत झेल रहा है। दिल्ली में पानी की भरपूर कमी है और चारों तरफ से पानी रूक गया है। इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार मैनेजमेंट कर रही है। दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान लेकर पानी पहुंचाने का काम कर रही है। जिसके तहत पानी का इस्तेमाल कैसे करें, पानी का डिस्ट्रीब्यूशन कैसे करें। टैंकर माफिया को खत्म किया और पानी की वेस्टेज को कैसे खत्म किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से सीखना चाहिए। हरियाणा सरकार को दिल्ली सरकार से ट्रेनिंग लेनी चाहिए और समर एक्शन प्लान बनाना चाहिए। हम हरियाणा सरकार को अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। हरियाणा सरकार हमारी सेवाएं लेकर हरियाणा के लोगों को पानी की किल्लत से बचाए।

यह भी पढ़े

 

हरनाथपुर में जर्जर बिजली के तार बदलने को लेकर स्थानीय लोगों ने की विभाग से शिकायत

रघुनाथपुर : प्रचंड गर्मी की मार से सबस्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर  को पानी से किया जा रहा है ठंडा

सिसवन की खबरें :   सूर्य मंदिर का नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

मांझी की खबरें : वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल

सोहैल अहमद पिछले आठ वर्षों से तपती गर्मी में राहगीरों के बुझा रहे हैं प्‍यास

बिहार के इस जिले में ‘लू’ से मचा हाहाकार, केवल 18 घंटे में 27 लोगों की मौत, 300 अस्पताल में भर्ती

अररिया में CSP संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 लाख किया बरामद, अपराधी फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!