Breaking

यूपी 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी का बड़ा एलान, सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे

यूपी 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी का बड़ा एलान, सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

उत्तर प्रदेश / 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री करेगी। किसानों को भी बिजली मुफ्त दी जाएगी और बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे, बिना पावर कट के 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाएगी।

 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यूपी प्रभारी, सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ गुरुवार को पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश के लोगों से यह वादा किया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी में बिजली बन रही है फिर भी सरकार बिजली नहीं दे पा रही है। बकाया बिल न चुका पाने वाले उपभोक्ता अपराधी नहीं, बल्कि मनमानी वसूली में जुटी सरकार इसके लिए दोषी है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी की जनता महंगी बिजली से बहुत दुःखी है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बेहतर काम किया है। दिल्ली में आज बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। यूपी की जनता से निवेदन है और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश वासियों के लिए एलान भी है कि आम आदमी पार्टी को वोट देकर सरकार बनवाएं। सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री होगी।

उन्होंने कहा कि यूपी में किसान बहुत दुःखी है। किसानों को मैं भरोसा दिलाता हूं कि आप की सरकार बनवाइए 24 घंटे के अंदर किसानों की बिजली फ्री हो जाएगी। सिसोदिया ने भारी भरकम बिजली बिल बकाया अदा न कर पाने के कारण प्रदेश में हुई खुदकुशी की घटनाओं का उल्लेख करते हुए योगी सरकार पर करारा हमला बोला।

Leave a Reply

error: Content is protected !!