30 जून को चरखी दादरी में होगी आम आदमी पार्टी की महारैली : अनुराग ढांडा 

30 जून को चरखी दादरी में होगी आम आदमी पार्टी की महारैली : अनुराग ढांडा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,कुरुक्षेत्र,

राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल करेंगी विधानसभा चुनाव का शंखनाद : अनुराग ढांडा।
सभी 90 विधानसभाओं में 30 जून की महारैली की तैयारियों को लेकर होगी बैठक : अनुराग ढांडा।
डॉ. सुशील गुप्ता 18 जून को कुरूक्षेत्र जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे : अनुराग ढांडा।
सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारेगी आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा।

चंडीगढ़, 16 जून :
आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल के 30 जून को हरियाणा दौरे को चलते बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की महारैली चरखी दादरी में होगी। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल विधानसभा चुनावों की तैयारियों का शंखनाद करेगी। प्रदेश की 90 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री आगामी महा रैली की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि 17 और 18 जून को प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। हिसार विधानसभा रूरल और अर्बन और सिरसा की बैठक आयोजित की जाएगी। इनकी अध्यक्षता संगठन मंत्री अश्विनी दुल्हेड़ा करेंगे। फरीदाबाद में होने वाली बैठक राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में होगी। फतेहाबाद और जींद विधानसभा की बैठक की अध्यक्षता संगठन मंत्री रणदीप राणा करेंगे। महेंद्रगढ़ की बैठक की अध्यक्षता रविंद्र मटरू करेंगे। वहीं 18 जून को कुरूक्षेत्र में बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता करेंगे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में आगामी 30 जून की महारैली को लेकर उत्साह है। पूरे प्रदेश से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रैली में पहुंचने का काम करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करने का काम करेगी। लोकसभा चुनावों में मिले वोटों के बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश में तीसरा बड़ा विकल्प बनकर उभरी है।

उन्होंने कहा कि 30 जून को होने वाली महारैली हरियाणा में आम आदमी पार्टी का विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बिगुल बजाएगी। पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल का संदेश जनता तक लेकर जाएंगे। सभी 90 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी मजबूती से अपने उम्मीदवार उतारेगी और चुनाव लड़ने का काम करेगी। दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने का काम करेगी।

यह भी पढ़े

दिल्ली में इस बार आयोजित होगा ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी का चातुर्मास्य महामहोत्सव

एनसीईआरटी ने क्यों बदल दिया बाबरी विवाद वाला अध्याय?

संसद में नजर आएगी पति-पत्नी की जोड़ी,शपथ ग्रहण होते ही बनेगा इतिहास

क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?

रघुनाथपर : पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया नव दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ

क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ भी ताबड़तोड़ ले रहे हैं नये फैसले 

हत्‍या आरोपी फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!