Aandar: नल-जल योजना के तहत 1 दिन भी जलापूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन
माननीय मुख्यमंत्री व मंत्री पंचायती राज विभाग के पास भेजी प्रतिलिपि
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, आंदर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर प्रखंड क्षेत्र के अर्कपुर पंचायत में सदलपुर गांव टोला धूमनगर अंतर्गत वार्ड संख्या 7 की जनता ने जिला पदाधिकारी सीवान, माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार तथा माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि नल-जल योजना के तहत 2017 में नल-जल का कार्य आरंभ हुआ। लेकिन वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा काम आधा-अधूरा छोड़ देने के कारण 5 सालों में 1 दिन भी नल-जल योजना के तहत पूरे वार्ड में जल आपूर्ति नहीं हुई है। ग्रामीणों द्वारा आग्रह किया गया है कि जांचोपरांत उचित कार्रवाई करते हुए नल-जल योजना के तहत वार्ड में जलापूर्ति कराई जाए जिससे वार्ड की जनता लाभान्वित हो सके।
क्या है ‘हर घर नल का जल’ योजना
इस योजना का मकसद बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है। इस योजना के तहत सुबह, दोपहर और शाम दो-दो घंटे पेयजल की आपूर्ति की जाती है। नीतीश सरकार ने सितंबर 2016 में आधिकारिक तौर पर इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना से अब तक 152.16 लाख नल कनेक्शनों को पेयजल उपलब्ध कराया है।
यह केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत प्रदान किए गए 8.44 लाख कनेक्शन और राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के माध्यम से 2.32 लाख कनेक्शन से अलग है। सरकार का दावा है कि इस परियोजना का अब तक 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है। नीतीश कुमार ने 2015 विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में सात निश्चय किया था उसमें से एक निश्चय हर घर को स्वच्छ नल का जल देना भी था।
- यह भी पढ़े…..
- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
- माध्यमिक शिक्षक संघ का हुसैनगंज में चुनाव सम्पन्न
- रघुनाथपुर पुलिस ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ किया गिरफ्तार.बाइक भी जब्त