बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर आप प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को घेरा 

बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर आप प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को घेरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र 

हरियाणा में दिन दिहाड़े गोलियां मारी जा रही और फिरौती मांगी जा रही : डॉ सुशील गुप्ता।
लाचार बीजेपी सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेके : डॉ. सुशील गुप्ता।
हिसार की ऑटो मार्केट में 30 राउंड फायर किए, 5 करोड़ फिरौती मांगी : डॉ. सुशील गुप्ता।
इससे पहले गोहाना और सांपला में भी गोलियां चलाकर रंगदारी मांगी गई : डॉ. सुशील गुप्ता।

चंडीगढ़, 26 जून :
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बयान जारी कर हरियाणा में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध चरम सीमा पर है। दिन दहाड़े गोलियां मारी जा रही हैं, फिरौती मांगी जा रही और लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। लेकिन सरकार घुटने टेक कर बैठी है। अपराधिक घटनाओं को रोकने में बीजेपी सरकार फेल रही है। लोगों को सड़क पर निकलते हुए डर लगने लगा है। हरियाणा सरकार अपराधियों के सामने पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले हिसार की ऑटो मार्केट में 3 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियां से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, दहशत के डर से लोग दुकान बंद करके भाग गए। बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायर किए और शोरूम के सामने पर्ची फेंककर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। हिसार में भीम ऑटो सेन से भी 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। कुछ दिन पहले ऑटो व्यवसाय करने वाले से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले गोहाना में भी 30 राउंड गोलियां चलाई, सांपला और बहादुरगढ़ में भी गोलियां चलाकर रंगदारी मांगी गई। दिन दहाड़े दुकानों में घुसकर कैश लूटा जा रहा है। राजनीतिक द्वेष के कारण हत्या की गई और पानीपत में बस स्टैड के पास से कलेक्शन के 27 लाख रुपए कैश लूट लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि करनाल के घरौंडा में बर्थ डे पार्टी से घुस कर हमला किया जाता है। जिसमें लोग घायल हो जाते हैं। जींद के गांगोली गांव में गोली चलाने की घटना घटी है। यदि हम हरियाणा के किसी भी शहर या गांव की बात करें अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार पूरी तरह से लाचार है। क्या हरियाणा के किसी बड़े नेता का इस रंगदारी मांगने में हिस्सा है? आखिर सरकार इतनी मजबूर क्यों है ? जबकि राज्य और केंद्र में इनकी सरकार है। इसके बावजूद हरियाणा में कानून का राज नहीं है। आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री नायब सिंह से मांग करती है कि हरियाणा में कानून का राज लाएं। हरियाणा के लोग इतने परेशान हैं कि वो मुख्यमंत्री को बदलने के लिए तैयार हैं। क्योंकि हरियाणा के लोग डर के साए में नहीं जीना चाहते।

यह भी पढ़े

न्यायालयों में सुनवाई के प्रक्रियाधीन वादों के अभियोजन की समीक्षा को ले बैठक 

विमान ने 18 यात्रियों को लिए बिना ही भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर हंगामा 

जिला परिषद सदस्य को बीच सड़क पर भूना; मोतिहारी में दिनदहाड़े हत्या से भारी तनाव

बिहार में चलती ट्रेन के अंदर फयरिंग, जमीन कारोबारी का मर्डर

50 हज़ार ₹ के लिए जीवन संगिनी का मर्डर…

सीवान में अपराधी बेलगाम, बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

मुजफ्फरपुर में ड्यूटी जा रही महिला को मारी गोली, स्कूटी लूटना चाहते थे बदमाश

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!