ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने इस बात का खुलासा किया है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम की मजबूती क्या है। एरोन फिंच ने ये भी बताया है कि केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के लिए एक्स फैक्टर कौन होगा? फिंच काफी समय तक आईपीएल में खेले हैं, लेकिन इस बार वे इस टूर्नामेंट में कमेंट्री करते नजर आएंगे।
स्टार स्पोर्ट्स के शो नो योर टीम में एरोन फिंच ने बताया, “लखनऊ सुपर जाएंट्स की सबसे बड़ी ताकत उनका ओपनिंग कॉम्बिनेशन केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक हैं। वे एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं। वे बहुत अलग खिलाड़ी हैं और उनकी ताकत और कमजोरियां एक दूसरे को ऑफसेट करती हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि उनके लिए एक बड़ा सीजन होने वाला है।”
उन्होंने आगे मैदान को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि इस साल लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए घरेलू मैदान का फायदा होने वाला है। हालांकि, उस मैदान का विकेट कभी-कभी थोड़ा अप्रत्याशित रहता है, उन्हें केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में एक क्लास ओपनिंग कॉम्बिनेशन मिला है, स्टोइनिस, निकोलस पूरन की उनकी मिडिल ऑर्डर पॉवर और उनके पास गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प हैं। क्रुणाल पांड्या गेंद के साथ-साथ बल्ले से रन बना सकते हैं।”
IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे नितीश राणा, हो गया आधिकारिक ऐलान
फिंच ने टीम के एक्स फैक्टर को लेकर कहा, “लखनऊ के लिए वॉच आउट प्लेयर निकोलस पूरन होंगे। उनके लिए नीलामी में काफी पैसा खर्च किया गया है। वह पिछले सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन हम जानते हैं कि वह कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो पारी की शुरुआत से ही हाई स्ट्राइक रेट से खेलते हैं। इसलिए मेरे लिए वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो देखने योग्य होंगे। लखनऊ के लिए इस सीजन में मेरे लिए एक्स-फैक्टर दीपक हुड्डा होंगे। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ली है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, खासकर पहली 10 गेंदों में। वह लगातार आक्रामक होते जा रहे हैं। अगर वह आक्रामक रहते हुए अधिक समय तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं तो फिर मध्य क्रम के लिए तेज गति से बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।”
टीम की कमजोरी के बारे में फिंच ने बताया, “मुझे लखनऊ सुपर जाएंट्स में एक संभावित कमजोरी नजर आती है, उनकी डेथ बॉलिंग। मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर में उनके पास काफी विकल्प हैं, उनके पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आप संयोजनों को देखें तो अच्छी गुणवत्ता वाले डेथ बॉलिंग के चार ओवर ढूंढना उनके लिए एक वास्तविक चुनौती होगी।”