आश‍िक म‍िजाज ASI ने महिला को फोन कर कहा, मेरी ड्यूटी खत्म होने के बाद रूम पर आना

आश‍िक म‍िजाज ASI ने महिला को फोन कर कहा, मेरी ड्यूटी खत्म होने के बाद रूम पर आना

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

बिहार का  पुलिस विभाग एक बार फिर दागदार हुआ है। इस बार समस्तीपुर जिला अंतर्गत विद्यापतिनगर थाना में तैनात एएसआइ जयकृष्ण पांडेय की करतूत की वजह से विभाग को शर्मसार होना पड़ रहा है।

दरअसल उनका एक ऑडियो क्लिप इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला काे खेला-बेला करने के लिए अपने कमरे पर बुला रहे हैं।

आश्चर्य की बात यह है कि यह ऑडियो उस दिन का है जब उनकी तैनाती सीएम के समस्तीपुर दौरे को लेकर पीड़िता के गांव के पास ही की गई थी।

पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपित बचाव की मुद्रा में आ गया है। उसका कहना है कि वे अपने किसी रिश्तेदार से बात कर रहे थे। हालांकि वायरल आॅडियो में जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है वह एक रिश्तेदार से भी बातचीत के दौरान किया जाना चाहिए, इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

दरअसल 21 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे। इसी दौरान विद्यापतिनगर थाना में तैनात एएसआइ जयकृष्ण पांडेय की ड्यूटी भी लगाई गई थी।

संयोग से इनकी तैनाती उसी गांव में हो गई जहां पीड़िता रहती है। यह महिला किसी एक केस में अभियुक्त है। जिसकी जांच भी जयकृष्ण के पास ही है।

वायरल ऑडियो में एएसआइ महिला से कह रहा है कि सीएम का दौरा पूरा होने के बाद वह उसके घर पर आ जाए। जहां वह अपने और अपने दोस्त साथ संबंध बनाने को कह रहा है।

महिला को अपने घर तक बुलाने के लिए यह शातिर उस महिला को केस में मदद पहुंचाने का प्रलोभन भी दे रहा है। इस दौरान वह खूब गंदी-गंदी बातें करता है। अब देखना होगा कि वरीय अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं?

यह भी पढ़े

सीवान में बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली

कोरोना की तीसरी लहर ने बिहार में दी दस्तक: पटना एम्स में भर्ती हुए कोरोना पॉजिटिव दो बच्चे

रेप और तेजाब पीड़िताओं को नहीं मिल रहा मुआवजा, 15 दिनों में देना होता है 1 लाख

गरीबों तथा अभिवंचितों को न्याय मिले -उपेंद्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!