अभय कुमार सिंह अप्पू उत्कृष्ट सेवा प्रदाता से हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति बंगरा द्वारा धार्मिक अनुष्ठान आदि में अपनी उपस्थिति दर्ज कर उत्कृष्ट सेवा प्रदाता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अभय कुमार सिंह (अप्पू) को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के मानद सदस्य सह शिक्षक कुमार राजकपूर (टीपू) ने पुस्तकालय परिसर में आयोजित सादे समारोह में श्री सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि गांव में आयोजित नवरात्र, छठ पर्व आदि धार्मिक अनुष्ठान में शामिल रहे श्री सिंह जिस निस्वार्थ भाव से ओतप्रोत सेवा देने का कार्य शुरू किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है।
आने वाले समय में कई एक सेवा प्रदाताओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव है जिसकी रूप रेखा पर कार्य किया जा रहा है जल्द ही उचित समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मौके पर कुमार आशुतोष, लक्ष्य गौतम, तुषार कुमार सिंह, शंभु सिंह, नरेन्द्र सिंह, कुलदीप माँझी, अशोक राउत सहित कई लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार में आंख खुलते ही अपराधी ने लुट लिया पेट्रोल पंप, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
दो कुख्यातों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में पोस्टेड एयरफोर्स जवान का बिहार में मर्डर
पी.के.सिन्हा को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी), बिहार के अध्यक्ष के रूप में चुना गया
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने को मिला उत्कृष्ट पावापुरी सम्मान
बाल संसद के बैठक को सांसद सिग्रीवाल हुए शामिल