गांव पहुंचने पर अभिषेक का हुआ भव्य स्वागत, हुआ अभिनंदन समारोह का आयोजन

गांव पहुंचने पर अभिषेक का हुआ भव्य स्वागत, हुआ अभिनंदन समारोह का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर गांव के शिक्षक मुन्ना के पुत्र अभिषेक कुमार के डीएसपी बनकर गांव पहुंचने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन पहाड़पुर बाजार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता आचार्य पं रवींद्र पांडेय ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात ने किया।

इसके पूर्व अभिषेक कुमार का ग्रामीणों ने शिवधारी मोड़ पर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने मुखिया पप्पू यादव, शिक्षक नेता महेश प्रभात,उपेंद्र गुप्ता, अवधेश कुमार, आदर्श पांडेय आदि के नेतृत्व में प्रखंड के शिवधारी मोड़ पहुंचकर अभिषेक का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही,उन्हें रथ पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पहाड़पुर बाजार पर लाया।

वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर अतिथियों, ग्रामीणों और परिजनों ने पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर अभिषेक कुमार का अभिनंदन किया। इस मौके पर अभिषेक कुमार के पिता शिक्षक मुन्ना राम और दादा पूर्व शिक्षक शिवजी राम को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

वहीं शिक्षक मुन्ना राम ने सभी आगंतुकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि उनके बेटे अभिषेक की उपलब्धि से यह सुअवसर प्राप्त हुआ है। अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने युवाओं से अभिषेक को आइकॉन मान कर अपने जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लगन और मेहनत से हर मंजिल प्राप्त किया जा सकता है ,जैसा की अभिषेक ने सीमित संसाधनों में करके दिखाया है।

इस मौके पर  समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जितनी इज्जत और शोहरत पढ़-लिखकर बड़ा मुकाम हासिल करने में मिलती है,उतनी इज्जत कितनी धन-संपत्ति अर्जित कर प्राप्त नहीं की जा सकती है। अभिषेक और मृगांक ने बीपीएससी में बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ये ऐसे छात्रों के प्रेरणास्रोत हैं,जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक बच्चा जी पांडेय, पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम, बैंक अधिकारी जमादार मांझी,प्रिंसिपल पप्पू कुमार सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रुपेश वर्मा, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान,उपेंद्र गुप्ता, अवधेश कुमार, गुड्डू सिंह, शिक्षक नेता अतीश कुमार, राजीव रंजन पटेल,अशोक मिश्र,शिवजी मांझी, ओमप्रकाश मांझी, अनिल अस्थाना, आदर्श पांडेय, अधिवक्ता इरफान अहमद,बृझन मांझी, नागेंद्र मांझी,उमेश पांडेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें

सर्राफा दुकानदार को घेरकर 4 अपराधियों ने मारी गोली

आपराधिक घटना पर रोक के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत

2024 रहा बड़े बदलावों का वर्ष,कैसे?

खगड़िया : आरपीएफ ने एक नाबालिग का किया रेस्क्यू

महाकुंभ मेला 2025 से कैसे 45 दिन में बदल जाएगी अर्थव्यवस्था?

भारतमाला प्रोजेक्ट कैंप पर फायरिंग करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

जमीन विवाद में पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल

अवनीश के जिला जज की परीक्षा पास कर गांव आने पर हुआ भव्‍य स्‍वागत

बिहार के राज्यपाल से मिले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई

बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित

Leave a Reply

error: Content is protected !!