Breaking

बिहार के एक हजार से अधिक थानों में करीब 21 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी है तैनात

बिहार के एक हजार से अधिक थानों में करीब 21 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी है तैनात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के एक हजार से अधिक थानों में करीब 21 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। राज्य में 51 पुलिस थाने ऐसे हैं, जहां महिला थानेदार हैं।

इनमें सात इंस्पेक्टर रैंक जबकि 44 एसआइ यानी दारोगा रैंक की महिला थानाध्यक्ष हैं। इसके अलावा 12 महिला दारोगा अतिरिक्त थाना प्रभारी के पद पर हैं। पिछले दिनों गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस मुख्यालय की ओर से यह आंकड़ा पेश किया गया है।

गृह विभाग की ओर से थानों में महिला पुलिसकर्मियों का विस्तृत डाटा तलब किया गया था।

पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के पुलिस थानों में कुल 23 हजार 834 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिसमें 4987 महिला पुलिसकर्मी हैं। थानों में तैनात कुल 193 इंस्पेक्टर में सात महिलाएं जबकि 5383 दारोगा में 687 महिलाएं हैं। इसके अलावा थानों में तैनात 4419 एएसआइ में महिलाओं की संख्या 95, 991 हवलदार में 33 महिलाएं जबकि 12 हजार 848 सिपाहियों में 4165 महिला सिपाही हैं।

 

बिहार में कुल 23 महिला इंस्पेक्टर हैं, जिनमें सात थानाध्यक्ष जबकि चार सर्किल इंस्पेक्टर हैं। महिला दारोगा की कुल संख्या 1549 है, जिनमें 717 यानी 45 प्रतिशत महिला दारोगा थानों में प्रतिनियुक्त की गई हैं। इसी तरह कुल 138 महिला एएसआइ में 95, कुल 130 महिल हवलदार में 34 और कुल 13 हजार 878 महिल सिपाहियों में 4352 महिला सिपाही थानों में तैनात हैं। थानों में तैनात महिला सिपाही का प्रतिशत 30.73 है। बाकी महिला सिपाही व पुलिसकर्मी पुलिस लाइन व जिला बल में तैनात हैं। इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अंतर्गत डीएसपी, एसडीपीओ, एसपी और इससे ऊपर के पदों पर भी महिलाओं की तैनाती है।

पुलिस थानों में महिला पुलिसकर्मी रैंक कुल पुलिस महिला पुलिस इंस्पेक्टर 193 07 दारोगा 5383 687 एएसआइ 4419 95 हवलदार 991 33 सिपाही 12,848 4165 कुल 23,834 4987

यह भी पढ़े

राजद नेता के बेटे ने थाने में घुस कर DSP से की हाथापाई,क्यों ?

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम सख्त की हाइलेवल बैठक

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

एक बेहद संवेदनशील अफसर, विनम्रता ही जिनकी पहचान है

Leave a Reply

error: Content is protected !!