योग शिक्षक परीक्षा में लगभग एक सौ विधार्थी शामिल हुए
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
महर्षि पतंजलि एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान द्वारा आयोजित योग शिक्षक परीक्षा में लगभग एक सौ विधार्थी शामिल हुए. योग सेंटरों पर चल रहे योग शिक्षक की परीक्षा का संस्थान के निदेशक द्वारा निरीक्षण किया गया.
साथ ही परीक्षार्थियों को देश में चल-बढ़ रहे वैश्विक महामारी से बचाव एवं सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षा पूरा करने को कहा गया. इस दौरान संस्थान के प्रदेश निदेशक राजेश सिंह ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना, जीवात्मा का परमात्मा से मिल जाना, पूरी तरह से एक हो जाना ही योग है.
इसी पर योगाचार्य महर्षि पतंजली ने सम्पूर्ण योग के रहस्य को अपने योगदर्शन में सूत्रों के रूप में प्रस्तुत किया है. इस दौरान सेंटर निदेशक नवीन पूरी,राकेश सिंह, संजना रानी पूरी, जन्मेजय सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
यह भी पढें
चुनावी रंजिश में मारपीट से जख्मी जिला परिषद प्रत्याशी की मौत
बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे पर दिख रही चिंता की लकीर
उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की घटनास्थल पर मौत