Breaking

अवैध हथियार के साथ गाली गलौज करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

 

अवैध हथियार के साथ गाली गलौज करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार पुलिस अवैध रूप से हथियार रखने और प्रदर्शन करने वालों के ऊपर कार्रवाई के लिए एक मुहीम चला रही है। इसके तहत अवैध रूप से हथियार का प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है।

खगड़िया में अवैध हथियार के साथ गाली गलौज करते हुए दो युवकों का एक लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसके ऊपर कार्रवाई करते हुए खगड़िया जिला की पुलिस ने दोनों आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।मामला खगड़िया के परवत्ता की है।

मामले की जानकारी देते हुए गोगरी के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि परवत्ता थानाध्यक्ष को एक वीडियो मिला जिसमें दो युवक हथियार लहराते हुए किसी के साथ गाली गलौज कर रहे थे। वीडियो प्राप्त होने के बाद पुलिस ने युवकों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान डुमरिया बुजुर्ग निवासी केशव कुमार और अगुवानी निवासी मिथुन कुमार उर्फ़ मारकंडा के रूप में की गई है।

गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में एक गुट के युवक ने अवैध हथियार लहराते हुए गाली गलौज का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में चार युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है जिसमें दो की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया वहीं दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

यह भी पढ़े

डेढ़ सौ साल पुराने वटवृक्ष की करीब 200 शाखाएं एक बीघा क्षेत्र में फैली हैं।

पिता-भाई ने सुपारी किलर से करवाई शिक्षक की हत्या

सलमान खान पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी गिरफ्तार, AK-47 से छलनी करने का था प्लान

चुनावों में मतदाताओं ने रिकॉर्ड कायम किया हैं- मुख्य चुनाव आयुक्त

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, हॉस्टल संचालक को सरेआम मारी गोली

भारत में तंबाकू उपभोग का परिदृश्य क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!