ABVP ने पूर्वी चंपारण के D.M. कार्यालय को ज्ञापन सौंपा।
परिषद प्रतिनिधि मंडल ने MGCUB को भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा l
बिहार सरकार विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर के लिये भूमि उपलब्ध कराये-परिषद।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी कार्यालय में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर हेतु भूमि उपलब्ध कराने का मांग पत्र सौंपा । इस ज्ञापन में परिषद ने विश्वविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने कि मांग की है।
परिषद का अपने ज्ञापन में कहना है कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना 2016 में हुई और आज 7 वर्ष बाद भी यह विश्वविद्यालय चार परिसर में अपने पठन-पाठन को सुनिश्चित कर रहा है, लेकिन इसे अभी तक बिहार सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिसके कारण केंद्र सरकार भवन का निर्माण नहीं करा रही है।
मोतिहारी छोटा शहर होने के कारण किराए के भवन भी ठीक-ठाक नहीं है। परिसर नहीं होने के कारण छात्रावास, प्रयोगशाला, कैंटीन, पुस्तकालय और सभागार जैसी आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। चार जगह परिसर होने के कारण विभागों में आपसी समन्वय भी नहीं हो पाता है और सेमिनार व संगोष्ठी होने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
विश्वविद्यालय में आज 20 विभाग है लेकिन आधारभूत संरचना के अभाव में विस्तार नहीं हो पा रहा है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय से यह निवेदन है कि वह यथाशीघ्र विश्वविद्यालय के लिए भूमि आवंटित करें ताकि विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण हो सके। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के अध्यक्ष मंगल सिंह चंदेल के नेतृत्व में सचिव अमन कुमार,शोध आयाम के सह संयोजक कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष जयकुमार ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा। इस मौके पर बिहार प्रांत के शोध कार्य सह प्रमुख मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े…………………..
- माले ने रैली के लिए आन्दर ,आसांव में किया नुक्कड़ सभा
- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का डॉ आर पी सिंह विसेन जिलाध्यक्ष बने
- विनिवेश की स्थिति और प्राप्ति क्या है?
- ‘राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी अवसंरचना कोष’ क्या है?