*बीएचयू राजनीति शास्त्र विभाग में शोध परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर ABVP कर रहा क्रमिक भूख हड़ताल*

*बीएचयू राजनीति शास्त्र विभाग में शोध परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर ABVP कर रहा क्रमिक भूख हड़ताल*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीति विज्ञान विभाग की शोध प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाकर ABVP के कार्यकर्ता और छात्र इस समय आंदोलनरत हैं।पिछले तीन दिनों से डिपार्टमेंट में चल रहा आंदोलन 27 अगस्त की शाम से ही क्रमिक भूख हड़ताल में तब्दील हो गया है। इस सम्बन्ध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP ) के विभाग संयोजक अधोक्षज पांडेय ने बताया कि विगत 4 महीनों से बहुत से छात्रों द्वारा उक्त प्रवेश प्रक्रिया पर तथ्यात्मक सवाल उठाए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक जांच कमिटी बनाई गई थी। बीती 25 अगस्त को बिना जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किए। बिना अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट निकाले राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के पोर्टल पर फीस पेमेंट का लिंक भेज दिया गया। जबकि यह प्रकरण पहले दिन से संदेह के घेरे में था और इसके बावजूद राजनीति शास्त्र विभाग के द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई।उन्होंने आगे बताया कि इस आशय में विद्यार्थियों के हित की मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 26 अगस्त को राजनीति शास्त्र विभाग में धरना प्रदर्शन कर रहा था तो उसी धरने को मीडिया में विभागाध्यक्ष द्वारा बंधक के तौर पर बताया गया जो कि पूर्णतःअसत्य है। प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 27 अगस्त को दिन में 12 बजे तक विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा परन्तु ऐसा नहीं हुआ। अधोक्षज पांडेय ने कुलपति बीएचयू से मांग करते हुए कहा कि राजनीति विज्ञान विभाग में चल रही शोध प्रवेश की आगे की प्रक्रिया(प्रमाणपत्र सत्यापन) को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए,जब तक सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी न हो जाए। प्रवेश प्रक्रिया में विभागाध्यक्ष महोदय को सम्मिलित न करते हुए दाखिले की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए और सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को 15 दिन के अंदर सम्पन्न कराया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!