अभाविप ने किया नगर इकाई बदोसराय का पुनर्गठन कुलदीप सोनी बने अध्यक्ष व विपिन वर्मा नगर मंत्री
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय की नवीन कार्यकारिणी का पुर्नगठन गेस्ट हाउस सिरौलीगौसपुर में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र सम्मुख दीपांजलि कर हुआ। वही प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में भावना वर्मा प्रांत सह मंत्री व राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत सह संयोजक सीताकान्त स्वयम्भू जिला प्रमुख ओम कुमार वर्मा चुनाव अधिकारी के रूप में कार्यक्रम में रहे । नवीन कार्यकारिणी के दायित्व धारियों को बधाई देते हुए भावना वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता रीड की हड्डी होता है कार्यकर्ता का मनोबल हमेशा बढ़ाना चाहिए साथ ही अपने साथ के जो सदस्य हैं हमें उन सबके साथ मिलजुल कर के रहना
चाहिए । प्रान्त सह संयोजक सीताकान्त स्वयम्भू ने नवीन इकाई को शुभकामनाएं देते हुए , राष्ट्रीय निर्माण में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रमुख ओम कुमार वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और यह तीन बिंदुओं पर केंद्रित है ज्ञान शील और एकता इसमें छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो उनको स्वयं अपने जीवन में भी करना होता है कार्यक्रम में सत्यम शुक्ला प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, अभिषेक पांडे , जिला सह संयोजक अतुलवर्मा, जिला सह एस एफ एस प्रमुख महेश मौर्य , नाज़नीन बानो, रूबी वर्मा, कोमल शुक्ला, महेश, प्रेम यदुवंशी, मित्र सेन, अर्जुन, पम्मी,अतुल कुमार , जसवंत सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पहली पुण्यतिथि कल 4 अगस्त को मनायी जाएगी
भगवान परशुराम की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा, एसपी से लेकर डीजीपजी तक पहुंचा
कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को प्रदान की गई अनुग्रह अनुदान की राशि
शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का प्रयास कर रहे हैं बीएचएम अजय कुमार
रघुनाथपुर विधायक ने डॉ महेंद्र कुमार के कार्यो से खुश होकर प्रशस्ति पत्र दिया