अभाविप ने केविवि में शुरू किया सदस्यता अभियान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अभाविप विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय परिसर से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत और मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ ।
सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केविवि वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सिरीश मिश्रा ने की । साथ ही मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण भी मौजूद रहे ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. सिरीश मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है और ऐसे संगठन से जुड़ कर विद्यार्थी नए आयामों से परिचित हुए । उन्होंने कहा की अभाविप से जुड़कर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, आचार व समुचित विकास संभव है । अभाविप अपने 75वें स्थापना वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है ऐसे में विद्यार्थी संगठन से जुड़कर एक वृहद परिवार के सदस्य बनने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं ।
अतिथि डॉ. साकेत रमण ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के मूल मंत्र के साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकाश में सहायक होता है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का पहला ऐसा संगठन है जो विद्यार्थियों के समस्याओं के निष्पादन के लिए कार्य करता है ।
कार्यक्रम के दौरान अभाविप महात्मा गांधी केविवि अध्यक्ष मंगल सिंह,मंत्री अमन कुमार,उपाध्यक्ष आशीष कुमार एवं जय कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार ने किया ।
- यह भी पढ़े……
- नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए चर्चा में है, यह सिलसिला नया नहीं है,कैसे?
- हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर नया रेफ़रल अस्पताल बनवाने वाले अखिलेश पाण्डेय कल करेंगे व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
- सीएम के कारकेड पर हमला, कई वाहन क्षतिग्रस्त